विविध भारत

Delhi में Corona का कहर जारी, अब उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत 9 विधायक कोरोना पॉजिटिव

Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia Corona Positive पाए गए हैं
उप मुख्यमंत्री ने Corona positive report आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया

Sep 15, 2020 / 09:22 am

Mohit sharma

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फैलते कोरोना संक्रमण ( Coronavirus in Delhi ) के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां सोमवार को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कोरोना पॉजिटिव ( Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia Corona Positive ) पाए गए हैं। उनके साथ 8 और विधायक भी कोरोना संक्रमित निकले हैं। उप मुख्यमंत्री समेत सभी विधायकों ने कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट ( Corona positive report ) आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है। मनीष सिसोदिया ( Manish Sisodia ) और आठ अन्य विधायक ऐसे समय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जब सोमवार को दिल्ली विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र बुलाया गया था। हालांकि इस मानसून सत्र में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ( Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia ) शिरकत नहीं कर सके। सिसोदिया ने बुखार की शिकायत के बाद स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। कोरोना टेस्ट करवाने पर सिसोदिया की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।

Parliament में इस नेता ने कर दी Finance Minister Nirmala Sitharaman के पहनावे पर की टिप्पणी, मच गया हंगामा

आईएएनस के अनुसार कोरोना जांच रिपोर्ट आने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हल्का बुखार होने के बाद आज मैंने कोरोना टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पोजि़टिव आई है। मैंने खुद को एकांतवास में रख लिया है। “फिलहाल बुखार या अन्य कोई परेशानी नहीं है, मैं पूरी तरह ठीक हूँ। आप सब की दुआओं से जल्द ही पूर्ण स्वस्थ होकर काम पर लौटूंगा।” उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा आठ अन्य विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें प्रमिला टोकस, गिरीश सोनी, राजेश गुप्ता, ऋतुराज, वीरेंद्र सिंह कादयान, अजय महावर, सुरेंद्र कुमार और विशेष रवि शामिल हैं।

Chetan Bhagat की प्रशंसा कर चर्चा में आए Shashi Tharoor, जाने तारीफ में लिख दिए क्या-क्या शब्द?

दरअसल विधानसभा की कार्यवाही से पहले सभी विधायकों की कोरोना जांच की गई। इस कोरोना जांच में प्रमिला टोकस, गिरीश सोनी और विशेष रवि कोरोना पॉजिटिव पाए गए। वहीं राजेश गुप्ता, ऋतुराज, वीरेंद्र सिंह कादयान, अजय महावर और सुरेंद्र कुमार ने अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी विधानसभा को दी है। दिल्ली के वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी भी उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के पास है। सोमवार को बुलाए गए एक दिवसीय मानसून सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया दिल्ली माल और सेवा कर संशोधन विधेयक सदन में रखने वाले थे, लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने के कारण वह विधानसभा सत्र में शामिल नहीं हुए।

Hindi News / Miscellenous India / Delhi में Corona का कहर जारी, अब उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत 9 विधायक कोरोना पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.