scriptभारत के आईटी क्षेत्र से होने वाले काबर्न उत्सर्जन में 85 फीसदी की गिरावट, वर्क फ्रॉर्म होम से आया फर्क | 85% drop in carbon emissions of IT companies in India | Patrika News
विविध भारत

भारत के आईटी क्षेत्र से होने वाले काबर्न उत्सर्जन में 85 फीसदी की गिरावट, वर्क फ्रॉर्म होम से आया फर्क

पांच आईटी सेवा कंपनियों का यात्रा खर्च वित्त वर्ष 2021 में लगभग 75 प्रतिशत घट गया है।

Jun 05, 2021 / 12:48 pm

Mohit Saxena

carbon emission

carbon emission

नई दिल्ली। कोरोना काल में लॉकडाउन लगने के कारण ज्यादातर लोग अपने घरों से काम कर रहे हैं। यात्रा पर रोक लगने के बाद से कर्मियों ने अपने घर को ही दफ्तर बना लिया है। इन परिस्थितियों में वातावरण को काफी लाभ मिला है। आईटी कंपनियों से वातावरण में होने वाले कार्बन के उत्सर्जन में करीब 85 प्रतिशत तक गिरावट देखने को मिली है।
Read more: ट्विटर पर कार्रवाई : राष्ट्रपति के ट्वीट को डिलीट करने के बाद नाइजीरिया में ट्विटर की सेवाएं सस्पेंड

कार्बन उत्सर्जन 85 प्रतिशत तक घटा

अनअर्थइनसाइट (UnearhInsight) के शोध के अनुसार, भारतीय आईटी आउटसोर्सिंग उद्योग द्वारा घर से काम करने और ऑनलाइन हायरिंग प्रक्रिया के कारण कार्बन उत्सर्जन लगभग 85 प्रतिशत तक घट गया है। टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल, विप्रो, टेक महिंद्रा जैसी शीर्ष पांच आईटी सेवा कंपनियों का यात्रा खर्च वित्त वर्ष 2021 में लगभग 75 प्रतिशत घट गया है। जबकि वित्त वर्ष 2020 में यह 1.4 बिलियन अमरीकी डॉलर था।
भारत के 194 अरब डॉलर के आउटसोर्सिंग प्रौद्योगिकी उद्योग ने कार्बन उत्सर्जन कम करने की ओर अग्रसर किया है। शुक्रवार को जारी एक नई रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

मार्केट इंटेलिजेंस कंपनी अनअर्थइनसाइट के अनुसार महामारी ने आईटी, आईटीईएस, इंजीनियरिंग, जीआईसी/जीसीसी और स्टार्टअप सहित आउटसोसिर्ंग प्रौद्योगिकी कंपनियों से कार्बन उत्सर्जन में 85 प्रतिशत की कमी आई है।
यह भी पढ़ें

Facebook ने दो साल के लिए सस्पेंड किया डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट, जानिए क्या बोले- पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति

सालाना गिरावट 20 लाख टन

इस कमी का अर्थ है महामारी पूर्व के स्तर से लगभग तीन लाख टन कार्बन उत्सर्जन में गिरावट माना गया है। अगर सालाना आधार पर देखें तो यह गिरावट 20 लाख टन है। कार्बन उत्सर्जन में गिरावट का कारण वर्क फ्रॉम होम (दफ्तर जाए बिना घर से काम), डिजिटल प्लेटफॉर्म, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) और डिजिटल कैंपस हायरिंग प्लेटफॉर्म को अपनाना जैसे कारक बताए जा रहे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / भारत के आईटी क्षेत्र से होने वाले काबर्न उत्सर्जन में 85 फीसदी की गिरावट, वर्क फ्रॉर्म होम से आया फर्क

ट्रेंडिंग वीडियो