पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 4 में से एक मृतक को केवल 48 घंटे पहले कराया गया भर्ती पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74,442 मामले देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं, कुछ राज्यों में इस महामारी को लेकर स्थिति बेहद दयनीय है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 74,442 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 903 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राहत की बात ये है कि 24 घंटे में इस महामारी से 76,737 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना को लेकर काफी समय बाद अच्छी खबर सामने आई है। वहीं, कुल आंकड़ों की बात की जाए तो देश में कोरोना के 9,34,427 एक्टिव केस हैं। जबकि, 55,86,703 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 1,02,685 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना रिकवरी रेट 84.34 फीसदी है। एक्टिव केस का प्रतिशत 14.1 है, जबकि डेथ रेट का प्रतिशत 1.55 है। वहीं, कुल टेस्ट में संक्रमित होने का दर 7.52 प्रतिशत है।
पढ़ें- जुलाई 2021 तक भी COVID-19 Vaccine पूरे देश को नहीं मिल पाएगी! अब तक 7,99,82,394 कोरोना की जांच रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,89,860 टेस्ट हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के 7,99,82,394 टेस्ट हो चुके हैं। टेस्टिंग के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि पहले नंबर पर अमरीका है। वहीं, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना को लेकर स्थिति बेहद दयनीय है। महाराष्ट्र में कोरोना के 2,55,722 केस एक्टिव हैं। जबकि, 11,49,603 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 38,084 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि, तमिलनाडु में एक्टिव केसों की संख्या 46,120 हैं। वहीं, 5,64,092 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि, 9784 लोगों की मौत हो चुकी है। बात अगर कर्नाटक की जाए तो यहां एक्टिव केसों की संख्या 1,15,593 है। वहीं, 5,15,782 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि, 9,286 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।