scriptपिछले 24 घंटे में कोरोना के 74,442 नए मामले, 76,737 मरीज हुए ठीक | 74,442 coronavirus case in 24 hours | Patrika News
विविध भारत

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74,442 नए मामले, 76,737 मरीज हुए ठीक

देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं coronavirus के मामले
पिछले 24 घंटे में 76,737 COVID-19 मरीज हुए ठीक

Oct 05, 2020 / 12:02 pm

Kaushlendra Pathak

74,442 coronavirus case in 24 hours

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74,442 नए मामले।

नई दिल्ली। पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। लॉकडाउन और पाबंदियों के बावजूद देश में कोरोना संक्रमितों (COVID-19 Cases in India ) का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं, औसतन हर दिन 70 से 80 हजार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। आलम ये है कि देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 65,21,130 पहुंच चुका है। जबकि, 1,02,685 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 74,442 नए मामले सामने आए हैं।
पढ़ें- महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 4 में से एक मृतक को केवल 48 घंटे पहले कराया गया भर्ती

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74,442 मामले

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं, कुछ राज्यों में इस महामारी को लेकर स्थिति बेहद दयनीय है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 74,442 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, 903 लोगों की मौत हुई है। वहीं, राहत की बात ये है कि 24 घंटे में इस महामारी से 76,737 मरीज ठीक भी हुए हैं। कोरोना को लेकर काफी समय बाद अच्छी खबर सामने आई है। वहीं, कुल आंकड़ों की बात की जाए तो देश में कोरोना के 9,34,427 एक्टिव केस हैं। जबकि, 55,86,703 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 1,02,685 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना रिकवरी रेट 84.34 फीसदी है। एक्टिव केस का प्रतिशत 14.1 है, जबकि डेथ रेट का प्रतिशत 1.55 है। वहीं, कुल टेस्ट में संक्रमित होने का दर 7.52 प्रतिशत है।
पढ़ें- जुलाई 2021 तक भी COVID-19 Vaccine पूरे देश को नहीं मिल पाएगी!

अब तक 7,99,82,394 कोरोना की जांच

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9,89,860 टेस्ट हुए हैं। देश में अब तक कोरोना के 7,99,82,394 टेस्ट हो चुके हैं। टेस्टिंग के मामले में भारत दूसरे नंबर पर है, जबकि पहले नंबर पर अमरीका है। वहीं, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक जैसे राज्यों में कोरोना को लेकर स्थिति बेहद दयनीय है। महाराष्ट्र में कोरोना के 2,55,722 केस एक्टिव हैं। जबकि, 11,49,603 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 38,084 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि, तमिलनाडु में एक्टिव केसों की संख्या 46,120 हैं। वहीं, 5,64,092 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि, 9784 लोगों की मौत हो चुकी है। बात अगर कर्नाटक की जाए तो यहां एक्टिव केसों की संख्या 1,15,593 है। वहीं, 5,15,782 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। जबकि, 9,286 लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है।

Hindi News / Miscellenous India / पिछले 24 घंटे में कोरोना के 74,442 नए मामले, 76,737 मरीज हुए ठीक

ट्रेंडिंग वीडियो