विविध भारत

Maharashtra में Corona की चपेट में सुरक्षाकर्मी, SRPF के 72 और जवान Positive

SRPF के 72 और जवानों कोCoronavirus test report में पॉजिटिव पाया गया
Maharashtra में नए मामलों को मिलाकर कुल 203 जवान Corona positive पाए गए

Jul 18, 2020 / 09:32 pm

Mohit sharma

Maharashtra में Corona का तांडव बरकरार, SRPF के 72 और जवान Positive

नई दिल्ली। गढ़चिरौली में तैनात राज्य रिजर्व पुलिस बल ( Maharashtra SRPF ) के 72 और जवानों को शनिवार को कोरोना वायरस जांच रिपोर्ट ( Coronavirus test report ) में पॉजिटिव पाया गया। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। पॉजिटिव पाए गए जवान पिछले हफ्ते ड्यूटी जॉइन किए थे, उन्हें क्वारंटीन ( Quarantine ) कर दिया गया है। इसके अलावा, जिले में पहले से ही 42 अन्य SRPF जवान, 87 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ( CRPF ) के जवान और दो सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) के जवान को कोरोना पॉजिटिव ( Corona positive ) पाया जा चुका है। नए मामलों को मिलाकर कुल 203 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

life imprisonment के दोषियों की 14 साल से पहले रिहाई के राज्य के अधिकार पर विचार करेगा Supreme Court

 

एक अधिकारी ने कहा कि हाल ही में कुछ और जवान इस वायरस से स्वस्थ हुए हैं और वे प्रोटोकॉल के तहत फिर से ड्यूटी जॉइन करने के लिए तैयार हैं। सीआरपीएफ जवान और बीएसएफ जवान पूरे भारत में अपनी सेवाएं देते हैं, जबकि एसएआरएफ के जवान राज्य के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं देते हैं। इसलिए यहां पहुचने के एक हफ्ते के भीतर उन्हें कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है। अधिकारी ने कहा कि जिला प्रसाशन और विभिन्न सशस्त्र इकाइयों ने पॉजिटिव रोगियों को आइसोलेशन में रखने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।

India में Coronavirus से निपटने की जगी उम्मीद, Rohtak में 3 लोगों को दी गई Indigenous vaccine

fghj.png

Scindia, Digvijay, Shibu Soren सहित 61 Rajya Sabha Member 22 जुलाई को ले सकेंगे शपथ

आपको बता दें कि मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में 17 मार्च को कोविड-19 से एक 64 वर्षीय व्यक्ति की पहली मौत हुई थी। तब से अब तक के 120 दिनों में आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 से मौतों की संख्या एक से बढ़कर 11,194 तक पहुंच गई है। इस वैश्विक महामारी का बड़ा केन्द्र 2.25 वर्ग किमी में फैली एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी धारावी रही। यहां करीब आठ लाख लोग रहते हैं। इस इलाके ने जिस तरह इस बीमारी से जंग लड़ी, उसने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस घेब्रेयेसस को भी तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। बृहन्मुंबई नगर निगम(बीएमसी) की बात करें तो पहली मौत के बाद से अब तक यहां 5,523 मौतें हो चुकी हैं। इस लिहाज से हर दिन देश की वाणिज्यिक राजधानी में औसतन 46 कोविड-19 रोगियों की मौत हुई है।

Hindi News / Miscellenous India / Maharashtra में Corona की चपेट में सुरक्षाकर्मी, SRPF के 72 और जवान Positive

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.