विविध भारत

एक और गैस हादसा, रायगढ़ में बंद पेपर मिल में सफाई के दौरान 7 बीमार

रायगढ़ एक बंद पेपर मिल में सफाई के दौरान लोगों की तबीयत खराब हो गई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना से लोगों में गुस्सा है, जहां करीब 60 गरीब परिवार रहते हैं

May 07, 2020 / 10:44 pm

Mohit sharma

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कोयला समृद्ध रायगढ़ जिले में ( Raigad district ) एक बंद पेपर मिल ( paper mill ) में सफाई करने के दौरान कम से कम सात लोगों की तबीयत खराब हो गई, और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिल को दोबारा शुरू करने के लिए यहां से कूड़े को हटाया जा रहा था। घटना बुधवार रात एक ग्रामीण इलाके में स्थित शक्ति पेपर्स मिल में हुई। मिल प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना से लोगों में गुस्सा है, जहां करीब 60 गरीब परिवार रहते हैं। फोरेंसिंक टीम हालांकि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल पर पहुंच चुकी है।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री का खुलासा, राज्य में लॉकडाउन के बाद से 487 पुलिसकर्मी मिले कोरोन संक्रमित

रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आईएएनएस को फोन पर बताया, “एक खुले टैंक से सात मजदूर पेपर के कचरे को निकाल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने सांस लेने में तकलीफ की शिकायत की, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से तीन को बेहतर इलाज के लिए राजधानी ले जाया गया है।” वहीं एक कर्मचारी को रायपुर के एमएमआई अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थानीय प्रशासन को तत्काल सभी मदद मुहैया कराने के आदेश दिए हैं।

महाराष्ट्र के गृह मंत्री का खुलासा, राज्य में लॉकडाउन के बाद से 487 पुलिसकर्मी मिले कोरोन संक्रमित

वहीं, आंध्र प्रदेश की विजाग गैस त्रासदी में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) ने यह जानकारी दी।

Hindi News / Miscellenous India / एक और गैस हादसा, रायगढ़ में बंद पेपर मिल में सफाई के दौरान 7 बीमार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.