COVID-19: देश के प्रतिष्ठित डॉक्टरों और फार्मा कंपनियों से बात कर रणनीति बनाएंगे PM मोदी
कोरोना के कुल 38,98,262 केस
महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी एक रिपोर्ट में बताया गया कि राज्य में अब तक कोरोना के कुल 38,98,262 केस हो चुके हैं। जबकि इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल सख्या 60,824 हो चुकी है। देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में भारत में 2,73,810 ताजा कोविड मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसी के साथ देश में अब कोरोना के कुल मामले 1.5 करोड़ के पार हो गये हैं। यह लगातार पांचवा दिन है जब देश में दो लाख से ज्यादा कोविड मामले सामने आये हैं, जिसके बाद देश में कुल मामले 1,50,61,919 तक पहुंच गये हैं। भारत में रविवार को 2,61,500 मामले, शनिवार को 2,34,692 मामले गुरुवार को 2,00,739 और शुक्रवार को 2,17,353 मामले दर्ज किए गये।
Coronavirus: हाईकोर्ट का निर्देश, दिल्ली में ऑक्सीजन की किल्लत पर तुरंत ध्यान दे केंद्र
केंद्र सरकार का बड़ा फैसला: एक मई से 18 साल से ऊपर वालों को लेगेगी कोरोना वैक्सीन
देश में अब तक 1,78,769 लोगों की जान चली गई
इस बीच पिछले 24 घंटों में कोविड से 1,619 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ देश में अब तक 1,78,769 लोगों की जान चली गई है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 19,29,329 हो गई है। इस दौरान कुल 1,44,178 मरीज रिकवर हुए हैं, 86 प्रतिशत की रिकवरी दर के साथ रिकवरी लोगों की संख्या 1,29,53,821 हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में कुल 13,56,133 नमूनों का टेस्ट किया गया है। देश में अब तक कुल 26,78,94,549 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इसी अवधि में कुल 12,30,007 लोगों को भी टीका लगाया गया है, वहीं, कुल टीकाकरण संख्या 12,38,52,566 हो गई है।