इस हादसे में दो लोग जख्मी भी हुई हैं। घटनास्थल पर दमकल और एंबुलेंस पहुंची हुई हैं।
•Jun 28, 2018 / 03:19 pm•
Saif Ur Rehman
हादसे में एक राहगीर बताया जा रहा है, जो प्लेन गिरने के समय चपेट में आ गया। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय के मुताबकि हादसे के वक्त विमान में दो पायलट और दो एयरक्राफ्ट मैंटिनेंस इंजीनियर्स सवार थे।
मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक इस विमान को 2014 यूपी सरकार ने एक प्राइवेट कंपनी यूआई एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था।
पहले इस तरह की खबर आई थी कि ये प्लेन उत्तर प्रदेश सरकार का है, लेकिन बाद में सरकार की ओर से बयान आया कि ये सरकार यूपी सरकार का नहीं है।
घटना के समय मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्लेन क्रैश होने के बाद उन्होंने एक शख्स को बाहर निकलते देखा।
उन्होंने बताया कि यह शख्स चारों ओर से आग की लपटों में लिपटा था और जलती हुई हालत में ही प्लेन से बाहर आया। घटना के बाद के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच चुकी है और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है।
इलाके के कई लोगों ने घटना की तस्वीरें और वीडियो बनाई है
Hindi News / Photo Gallery / Miscellenous India / ‘क्रैश हुए चार्टर्ड प्लेन से आग की लपटों में निकला शख्स’, देखें हादसे की तस्वीरें