कारवार से गोवा पहुंचे 5 मछुआरों ने कहा कि वो लोग नौ जहाज मालिकों की सहायता से गोवा आए हैं। पांच में से तीन समुद्री तो 2 रेल लाइन के रास्ते वहां पहुंचे। गैर काूननी तरीक से गोवा पहुंचने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। फिलहाल पुलिस ने गोवा में प्रवेश करने वाले पांच मछुआरों को क्वारनटाइन में भेज दिया है। इन लोगों को कोरोना टेस्ट से भी गुजरना होगा।
तनातनी के बीच ममता बनर्जी केंद्र के साथ सहयोग को तैयार, कहा – सभी आदेशों का करेंगे पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 5 लोगों को गलत तरीके से गोवा लाने में शामिल दो नाव मालिकों और मछुआरों का लाइसेंस रद्द करने के लिए मत्स्य विभाग से कहा गया है। मत्स्य निदेशालय ने मछली पकड़ने वाले दो नाव के मालिकों कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है।
आरोपी जहाज मालिक सुकनम और सुकनम -2 कारवार तट पर स्थित शर्तों का पालन नहीं करने का आरोप है। विभागीय अधिकारियों ने दोनों नाव मालिकों को दो दिनों के अंदर 2.45 लाख रुपए का भुगतान करने को कहा है। जिन जहाज मालिकों को नोटिस जारी किया गया उनका नाम जूलियस माइकल रोड्रिग्स और पीआईओ टोनी रोड्रिग्स है। दोनों को 24 घंटे के अंदर जरूरी कागजात विभागीय अधिकारी के सामने पेश करने को कहा है। ऐसा न करने पर जहाज का लाइसेंस रद्द किया जा सकता है।