कई महीनों बाद लद्दाख में सीमा से आई बड़ी खुशखबरी, भारत-चीन की सेनाओं के बीच इन बातों पर सहमति राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक मंगलवार रात सबसे आखिरी भूकंप रात 9 बजकर 40 मिनट 29 सेकेंड पर जम्मू एवं कश्मीर के श्रीनगर में आया। रिक्टर स्केल पर 3.6 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर भीतर था। जबकि इससे पहले मंगलवार सुबह 5 बजकर 49 मिनट 44 सेकेंड पर 2.0 तीव्रता का भूकंप महाराष्ट्र के पालघर में आया। यहां पर भूकंप का केंद्र जमीन के 8 किलोमीटर भीतर बताया गया है।
इससे केवल मंगलवार तड़के 4 बजकर 12 मिनट पर महाराष्ट्र के पालघर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर 2.1 तीव्रता वाले इस भूकंप का केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर भीतर बताया गया है। महाराष्ट्र के पालघर में इससे पहले भी काफी वक्त से लगातार झटके महसूस किए जा रहे थे।
मंगलवार आधी रात 2 बजकर 50 मिनट पर महाराष्ट्र के पालघर में 3.5 तीव्रता का भूकंप आया, जिसका केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर भीतर था। और इससे पहले मंगलवार की शुरुआती रात 1 बजकर 28 मिनट 33 सेकेंड पर असम के बरपेटा में दिन का सबसे बड़ा भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.2 नापी गई और इसका केंद्र जमीन के 71 किलोमीटर अंदर था।
राज्यसभा में डॉ. हर्षवर्धन का खुलासा, इतने महीनों के भीतर देश में आ जाएगी COVID-19 Vaccine पालघर में झटकों को सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। इससे पहले सोमवार की शुरुआत आधी रात 12 बजकर 2 मिनट 8 सेकेंड पर महाराष्ट्र के इस इलाके में रिक्टर पैमाने पर 2.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र भी जमीन के 5 किलोमीटर भीतर मापा गया।
और इससे पहले रविवार रात 9 बजकर 57 मिनट पर इसी इलाके में रिक्टर स्केल पर 2.4 तीव्रता का भूकंप आया था। इसका केंद्र जमीन के 10 किलोमीटर अंदर था। इससे पहले रविवार दोपहर 12 बजकर 41 मिनट 18 सेकेंड पर भी पालघर में ही 2.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप का केंद्र जमीन के 5 किलोमीटर अंदर था।