हाल ही में राजधानी में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। इसका प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क या फेस कवर न पहनने पर जुर्माना दो हजार रुपये कर दिया है। पहले जुर्माने की राशि 500 रुपये रखी थी।
इसके अलावा कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में शादी समारोह में 50 मेहमानों को अनुमति दी गई है। इससे पहले 200 लोगों को शादियों में शामिल होने की अनुमति थी। इसके अलावा क्वारंटीन के नियमों का पालन न करने और सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर दो हजार रुपये का जुर्माना रखा गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह आम लोगों को मास्क का महत्व समझाएं और मास्क वितरित करें।