विविध भारत

बिहार: शुगर मिल में जोरदार विस्फोट की वजह से 4 मजदूरों की मौत, बॉयलर फटने से हुआ हादसा

ओवरहीटिंग की वजह से फटा बॉयलर। हालांलि चीनी मिल के मालिक के मालिक की लापरवाही की भी बात आ रही है सामने

Dec 21, 2017 / 09:10 am

Kapil Tiwari

Boiler Blast Gopalganj

पटना: बिहार के गोपालगंज जिले में एक बड़े हादसे की खबर है। दरअसल, जिले के सासमुसा गांव मे मौजूद एक चीनी मिल में जोरदार विस्फोट के बाद 4 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये विस्फोट मिल में लगे बॉयलर में हुआ है, जिसकी वजह से मिल में काम कर रहे 4 मजदूरों की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में 9 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के साथ-साथ प्रशासन के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत-बचाव का काम चल रहा है। कहा ये जा रहा है कि मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा हो सकता है। ये हादसा गुरुवार सुबह का ही है।
ओवरहीटिंग की वजह से हुआ हादसा!
हालांकि अभी हादसे की साफ वजह का तो पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरूआती जानकारी में ओवरहीटिंग की वजह से बॉयलर के फटने की आशंका जताई जा रही है। जिस जगह ये हादसा हुआ है, वो राजधानी पटना से करीब 160 किलोमीटर दूर है। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त मिल के अंदर करीब 100 कर्मचारी ड्यूटी पर थे।
लापरवाही की भी कही जा रही है बात
इस हादसे में लापरवाही के भी आरोप लगने शुरू हो गए हैं। हादसे में मरने वाले एक शख्स ने मीडिया को बताया कि मिल का बॉयलर भी ठीक नहीं था, जिस वजह से ये हादसा हुआ है। मिल के मालिक और इंजीनियरों को ये पता था कि बॉयलर ठीक नहीं है, लेकिन उसके बाद भी काम को जारी रखा गया और बॉयलर को ठीक नहीं कराया गया। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक बायलर पाइप में अचानक विस्फोट हुआ, जिसके बाद भयंकर वाली भगदड़ मच गई।
सभी घायलों को PMCH के लिए रैफर किया गया
गोपालगंज के सरकारी अस्पताल के अधीक्षक शशिकांत मिश्रा के अनुसार, 90 फीसदी से ज्यादा जले नौ मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सबकी हालत नाजुक बनी हुई है। सभी घायलों को पीएमसीएच के लिए रेफर किया जा रहा है।
ऊंचाहार के एनटीपीसी प्लांट में हुई थी 20 लोगों की मौत
आपको बता दें कि पिछने महीने ही उत्तरप्रदेश के रायबरेली में एनटीपीसी के प्लांट में भी बॉयलर फटने की वजह से एक भीषण हादसा हो गया था, जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई थी। ये हादसा रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी प्लांट में हुआ था, जहां 500 मेगावॉट की यूनिट नंबर 6 के बॉयलर का स्टीम पाइप फटने से हुए हादसे 20 मजदूरों की मौत हो गई थी। इस हादसे में 200 से ज्यादा वर्कर घायल भी हो गए थे। बताया जा रहा था कि हादसे के वक्त प्लांट में 350 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे।

Hindi News / Miscellenous India / बिहार: शुगर मिल में जोरदार विस्फोट की वजह से 4 मजदूरों की मौत, बॉयलर फटने से हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.