दिल्ली सरकार का बड़ा कदम- Corona Patients को मिलेगी इलेक्ट्रिक कार वाली Free Ambulance
मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 858 केस
वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना मामलों के बढ़ोतरी देखने को मिली है। यहां एक दिन में कोरोना 4,496 नए केस सामने आए हैं, जबकि 122 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 858 केस देखने को मिले। हालांकि इस दौरान 2,175 मरीज रिकवर होकर अपने घरों को लौटे। स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक, भारत में रिकवरी रेट 92.79 फीसदी है और मृत्यु दर 1.48 फीसदी है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (अईसीएमआर) के मुताबिक, देश में बुधवार को 11,93,358 सैंपल की जांच की गई, जिसके बाद कुल सैंपल की जांच की संख्या 12,19,62,509 हो गई।
JNU में Swami Vivekananda की मूर्ति के अनावरण पर बोले PM मोदी- यह प्रतिमा सबको प्रेरित करेगी
महाराष्ट्र अभी भी कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य बना हुआ है। यहां अब तक कुल 17,31,833 मामले दर्ज हुए हैं और 45,560 मरीजों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में बुधवार को कोविड के आंकड़ों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 8,593 नए मामले सामने आए। यहां पॉजिटिविटी रेट 13.40 फीसदी तक हो गई है, जबकि एक दिन में यहां 85 लोगों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है। कई दूसरे राज्य जो इस बीमारी से जूझ रहे हैं उनमें आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश हैं