विविध भारत

कोरोना का कहर जारी : 24 घंटे में 38,792 नए केस, केरल में मिले 14539 मरीज, 624 संक्रमितों की मौत

महामारी कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। देश में कोविड-19 का कहर जारी है। रोजाना करीब 40 हजार नए लोग कोरोना से संक्रमित केस सामने आ रहे है।

Jul 14, 2021 / 11:50 am

Shaitan Prajapat

Corona Update

नई दिल्ली। महामारी कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है। देश में कोविड-19 का कहर जारी है। रोजाना करीब 40 हजार नए लोग कोरोना से संक्रमित केस सामने आ रहे है। कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ी है लेकिन तीसरी लहर की चर्चा जोरों पर है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 38 हजार 792 नए कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए है। इस दौरान 624 संक्रमित मरीजों की जान चली गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 41,000 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

अब तक कोरोना से 4.11 लाख से ज्यादा मौतें
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में 38,792 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,09,46,074 हो गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में 624 कोविड मरीजों ने जान गवाई है। कोरोना से अब तक कुल 4 लाख 11 हजार 408 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, मंगलवार को 41 हजार भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल तीन करोड़ 9 लाख 46 हजार लोग संक्रमित हुए हैं।

यह भी पढ़ेँः देश में 4 जुलाई को ही कोरोना की तीसरी लहर ने दी दस्तक! टॉप वैज्ञानिक ने किया दावा


केरल में 14,539 नए मामले सामने आए
केरल में बीते दिन कोरोना के 14 हजार 539 नए मामले सामने आए। जिनको मिलाकर कुल संक्रिमितों की संख्या 30 लाख 87 हजार 673 हो गए है। इस दौरान 124 मरीजों की मौत हो गई। कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 14 हजार 810 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने बताया कि मालापुरम में सबसे ज्यादा 2,115 मामले सामने आए हैं। इसके बाद एर्नाकुलम में 1,624 और कोल्लम में 1,404 मामले सामने आए।

38 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज दिए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 37 लाख 14 हजार 441 लोगों को कोरोना वैक्‍सीन लगाई गई है। देश में अब तक 38,76,97,935 लोगों को वैक्‍सीन लगाई जा चुकी है। बीते दिन 37 लाख 14 हजार टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अब तक 43 करोड़ 59 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः देश के इन राज्यों में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, पीएम मोदी ने लिया बड़ा फैसला

 


एक्टिव केस में भारत चौथे स्थान पर
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97 प्रतिशत से ज्यादा है। एक्टिव केस 1.5 प्रतिशत से कम हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का चौथा स्थान है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है।


चिंता की बात
पिछले दिनों कोविड की दूसरी लहर में महामारी कोरोना का भयानक रूप देखने के बाद भी लोग कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं कर रहे है। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चिंता जता चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हिल स्टेशन और मार्केट में बढ़ती भीड़ पर चिंतित है। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने बताया कि दुनिया के कई देशों में तीसरी लहर दिख रही है। देश में कोरोना के घटते मामलों के बीच केरल-महाराष्ट्र सहित 5 राज्यों में सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / कोरोना का कहर जारी : 24 घंटे में 38,792 नए केस, केरल में मिले 14539 मरीज, 624 संक्रमितों की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.