विविध भारत

ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि आज से 37 वर्ष पूर्व पाकिस्तान और चीन की तरह भारतीय सेना ने श्री हरमंदिर साहिब पर टैंकों और तोपों से हमला किया और एक विजेता सेना की तरह सिखों के साथ बर्ताव किया। यह हमला आज भी सिखों के लिए नासूर के समान है।

Jun 06, 2021 / 06:34 pm

सुनील शर्मा

नई दिल्ली। ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर हरमंदिर साहिब में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे तथा अलगाववादी जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर भी लगे दिखाए दिए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञान हरप्रीत सिंह ने कौम के नाम संदेश पढ़ते हुए जरनैल सिंह भिंडरावाले, बाबा ठारा सिंह और जरनैल सुबेग सिंह को शहीद करार दिया।
यह भी पढ़ें

राज्यों को अब तक 24 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज दी गई: स्वास्थ्य मंत्रालय

यह भी पढ़ें

राशन डिलीवरी मामला : केंद्र का पलटवार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन में बाधा ना डाले केजरीवाल सरकार

प्रशासन ने इन हालातों को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरे अमृतसर में सुरक्षा व्यवस्था अत्यन्त कड़ी कर दी है। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि आज से 37 वर्ष पूर्व पाकिस्तान और चीन की तरह भारतीय सेना ने श्री हरमंदिर साहिब पर टैंकों और तोपों से हमला किया और एक विजेता सेना की तरह सिखों के साथ बर्ताव किया। यह हमला आज भी सिखों के लिए नासूर के समान है। उन्होंने आगे कहा कि हमें पता है कि इस जख्म का इलाज किस तरह करना है और क्या इसकी दवा है।
इस अवसर पर 26 जनवरी को किसान आंदोलन के दौरान लाल किले पर झंडा फहराने वाले दीप सिद्धू भी वहां दिखाई दिए। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए 37 वर्ष पहले हुए घटनाक्रम को निंदनीय बताया और कहा कि आज की राजनीति में एक ऐसा सिस्टम बन गया है जहां अपने हक की बात करने पर देशद्रोही का ठप्पा लगा दिया जाता है।
स्थानीय पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि शहर के महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस कमिश्नर डॉ. सुखचैन सिंह गिल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

Hindi News / Miscellenous India / ऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर लगे खालिस्तान जिंदाबाद के नारे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.