विविध भारत

बिहार में 15 सितंबर तक 20 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी, Railway को और विशेष ट्रेनों के लिए केंद्र की हामी का इंतजार

भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) फिलहाल कई राज्यों से कर रहा है और विशेष ट्रेनें चलाने पर चर्चा।
गृह मंत्रालय की हरी झंडी मिलने के बाद रेलवे शुरू कर देगी नए रूटों पर special trains का संचालन।
बिहार में जेईई-नीट परीक्षा को लेकर 15 सितंबर तक 20 जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी।

20 pairs of trains will run in Bihar till September 15, Railways is waiting for approval of MHA

नई दिल्ली। 1 सितंबर यानी मंगलवार से लागू अनलॉक के चौथे चरण में भारतीय रेलवे ( Indian Railways ) को गृह मंत्रालय की हरी झंडी का इंतजार है ताकि वो और स्पेशल ट्रेनें ( Special trains hindi news ) चालू कर सके। वहीं, बिहार में आगामी 15 सितंबर तक 20 जोड़ी ट्रेनें चलाने की घोषणा रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर पर इसका टाइम-टेबल शेयर करके की है।
Coronavirus के खिलाफ जंग में भारत को मिली बड़ी सफलता, सुनकर कम हो जाएगा महामारी का डर

भारतीय रेलवे के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि अनलॉक 4.0 के तहत कई स्पेशल ट्रेनों की योजना बनाई गई है और इनकी संख्या और रूट तय करने के लिए राज्य सरकारों से चर्चा की गई है। रेलवे को इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी का इंतजार भर है।
फिलहाल भारतीय रेलवे कोरोना वायरस महामारी के दौरान 230 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन कर रहा है और इसकी योजना पटरियों पर और ज्यादा विशेष ट्रेनें दौड़ाकर मुसाफिरों के सफर को आसान बनाना है। रेलवे मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो रेलवे वर्तमान में चल रही ट्रेनों के अलावा आने वाले दिनों में 100 और नई यात्री ट्रेनें संचालित कर सकता है। दरअसल, रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के बाद बीते 25 मार्च से यात्री, मेल और एक्सप्रेस ट्रेन सेवाओं को रद्द कर दिया था।
इसके बाद लॉकडाउन में तमाम प्रदेशों में फंसे प्रवासी श्रमिकों, छात्रों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के लिए रेलवे ने 1 मई से श्रमिक स्पेशल ट्रेनें शुरू कीं। इसके बाद 12 मई से 15 जोड़ी स्पेशल वातानुकूलित ट्रेनों की शुरुआत की और फिर 1 जून से 100 जोड़ी ट्रेनों का संचालन शुरू किया।
एनएसए अजीत डोभाल ने की भारत-चीन सीमा के हालात की समीक्षा, रक्षा मंत्री आज बुला सकते हैं बड़ी बैठक

केंद्र सरकार ने अब आगामी 7 सितंबर से मेट्रो सेवाओं के संचालन की अनुमति भी प्रदान कर दी है। सरकार के नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक राज्यों को अब गृह मंत्रालय की अनुमति के बिना कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन लागू करने की अनुमति नहीं है।
बिहार में नई रेलगाड़ियां

वहीं, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को एक सूचना जारी की, जिसमें मंगलवार 1 सितंबर से लेकर 13 सितंबर तक आयोजित किए जाने वाले JEE Mains और NEET UG परीक्षा के आयोजन के मद्देनजर अभ्यर्थियों की आवाजाही में आने वाली दिक्कतों का हवाला दिया गया। इसे लेकर बिहार सरकार द्वारा पैसेंजर ट्रेनें संचालित करने की मांग की गई थी।
https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1300814997702885377?ref_src=twsrc%5Etfw
इसके चलते रेलवे ने 2 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक बिहार में 20 जोड़ी मेमू/डेमू स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के रूट में पड़ने वाले स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट काउंटर खोले जा रहे हैं। जबकि UTS on Mobile पर भी इन स्पेशल मेमू/डेमू ट्रेनों के टिकट खरीदें जा सकेंगे।
कोरोना के चलते JEE Main 2020 परीक्षा में किया गया सख्त प्रोटोकॉल का पालन, कई स्थानों पर तो…

इन ट्रेनों में विशेष रूप से पटना-गया, फतुहा-बक्सर, मोकामा-दानापुर, मुजफ्फरपुर-रक्सौल, समस्तीपुर-सहरसा, मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर, बरौनी-कटिहार, समस्तीपुर-कटिहार, बरौनी-पटना, सोनपुर-छपरा, मुजफ्फरपुर-पाटलीपुत्र, गया-डेहरी ऑन सोन, गया-किउल, गया-पटना, राजगीर-दानापुर, रक्सौल-पाटलीपुत्र, रक्सौल-समस्तीपुर जैसे रूटों पर कुल 40 ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।

Hindi News / Miscellenous India / बिहार में 15 सितंबर तक 20 जोड़ी ट्रेनें चलेंगी, Railway को और विशेष ट्रेनों के लिए केंद्र की हामी का इंतजार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.