रफाल डील: राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, क्या वो केवल पाकिस्तान में विश्वास करते हैं?
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमांडर एक सुखोई—30 एमकेआई और मिराज 2000 को अभिनंदन की सुरक्षा में लगाया गया था। यहां बड़ा सवाल यह है कि आखिर उन्होंने पाक विमान पर हमला क्यों नहीं किया? ये दोनों ही विमान लॉन्ग रेंज की मिसाइलों से लैसे थे। हालांकि वायु सेना ने अभी तक इसको लेकर कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू—कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी घटना के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय वायु सेना की इस स्ट्राइक में जैश—ए—मोहम्मद के 300 आतंकी मारे गए थे। जिससे बौखलाए पाकिस्तान के कुछ विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे। भारतीय वायु सेना के जवानों ने पाकिस्तान के इन विमानों को खदेड़ दिया था। इस दौरान मिग-21 विमान उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया था।
कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पटेल, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना
इस संघर्ष में अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वह पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर थे। जहां उनको पाकिस्तान की आर्मी ने पकड़ लिया था। हालांकि भारत के दबाव के चलते पाकिस्तान को दो दिन बाद ही अभिनंदन को रिहा करना पड़ा।