scriptखुलासा: अभिनंदन की सुरक्षा में गए 2 विमानों ने नहीं किया पा क F-16 पर हमला, जानें पूरा घटनाक्रम | 2 aircraft in safety of Abhinandan did not attack on Pak F-16 aircraft | Patrika News
विविध भारत

खुलासा: अभिनंदन की सुरक्षा में गए 2 विमानों ने नहीं किया पा क F-16 पर हमला, जानें पूरा घटनाक्रम

पुलवामा आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ।

Mar 07, 2019 / 12:11 pm

Mohit sharma

Abhinandan

खुलासा: अभिनंदन की सुरक्षा में गए 2 विमानों ने नहीं किया पा​क F-16 पर हमला, जानें पूरा घटनाक्रम

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के रूप में भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ। खबर सामने आई है कि अभ‍िनंदन की सुरक्षा में पीछे लगे दो विमानों ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान पर कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं, पाकिस्तान से स्वदेश लौटे विंग कमांडर अभिनंदन ने डीब्रिफिंग के दौरान घटनाक्रम को लेकर बड़ी जानकारी दी। अभिनंदन ने बताया कि मिग-21 से वह पाक विमानों का पीछा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने R73 मिसाइल से पाकिस्तान के एक F-16 विमान को मार गिराया। यही नहीं उन्होंने F-16 विमान को पाकिस्तान की सीमा में भी गिरते भी देखा था।

रफाल डील: राहुल के बयान पर भाजपा का पलटवार, क्या वो केवल पाकिस्तान में विश्वास करते हैं?

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कमांडर एक सुखोई—30 एमकेआई और मिराज 2000 को अभिनंदन की सुरक्षा में लगाया गया था। यहां बड़ा सवाल यह है कि आखिर उन्होंने पाक विमान पर हमला क्यों नहीं किया? ये दोनों ही विमान लॉन्ग रेंज की मिसाइलों से लैसे थे। हालांकि वायु सेना ने अभी तक इसको लेकर कुछ स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। आपको बता दें कि 14 फरवरी को जम्मू—कश्मीर के पुलवामा में हुई आतंकी घटना के बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय वायु सेना की इस स्ट्राइक में जैश—ए—मोहम्मद के 300 आतंकी मारे गए थे। जिससे बौखलाए पाकिस्तान के कुछ विमान भारतीय सीमा में घुस आए थे। भारतीय वायु सेना के जवानों ने पाकिस्तान के इन विमानों को खदेड़ दिया था। इस दौरान मिग-21 विमान उड़ा रहे विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान का एफ-16 विमान मार गिराया था।

कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं हार्दिक पटेल, इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना

इस संघर्ष में अभिनंदन का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वह पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर थे। जहां उनको पाकिस्तान की आर्मी ने पकड़ लिया था। हालांकि भारत के दबाव के चलते पाकिस्तान को दो दिन बाद ही अभिनंदन को रिहा करना पड़ा।

Hindi News / Miscellenous India / खुलासा: अभिनंदन की सुरक्षा में गए 2 विमानों ने नहीं किया पा क F-16 पर हमला, जानें पूरा घटनाक्रम

ट्रेंडिंग वीडियो