scriptUP पहुंचने को महाराष्ट्र से सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर में छिपकर आ रहे थे प्रवासी मजदूर, पुलिस ने पकड़ा | 18 people found travelling in the mixer tank of a concrete mixer truck | Patrika News
विविध भारत

UP पहुंचने को महाराष्ट्र से सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर में छिपकर आ रहे थे प्रवासी मजदूर, पुलिस ने पकड़ा

सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर में छिपकर महाराष्ट्र से UP लौट रहे थे मजदूर
इंदौर में चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ा, अब हो रहा मेडिकल चेकअप

May 02, 2020 / 09:14 pm

Mohit sharma

,

,

नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूर ( Migrant labor ) अपने-अपने घर पहुंचने के लिए नए-नए तरीके निकाल रहे हैं।

ऐसा ही एक मामला शनिवार को तब सामने आया, जब सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर ( Cement-concrete mixer ) वाले चार पहिया गाड़ी में छिपकर अपने गृह राज्य को लौट रहे कुछ मजदूरों को पुलिस ने पकड़ लिया।

दरअसल, 14 प्रवासी मजदूर समेत 18 लोग महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर व्हीकल में छिपकर उत्तर प्रदेश ( UP ) जा रहे थे।

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस ने इन मजदूरों को बीच में ही रोक लिया और शेल्टर होम में भेजे दिया।

उपराष्ट्रपति की सरकार से अपील, फसलों को बाजार पहुंचाने को दें ट्रासपोर्टेशन की सुविधा

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर पंथ पिपलई गांव में जांच के दौरान इस ट्रक को रोका गया था।

शक होने होने पर जब मिक्सर का टक्कन खुलवाया गया तो इसमें से 18 लोग निकले। इनमें 14 मजदूर और चार अन्य लोग शामिल हैं।

पुलिस पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र में फंसे गए।

इसलिए किसी तरह लखनऊ पहुंचाने चाहते हैं। फिलहाल इनका मेडिकल चेकअप कराकर यूपी भेजने की तैयारी की जा रही है।

उद्धव सरकार का ऐलान, महाराष्ट्र के सभी लोगों को दिया जाएगा मुफ्त हेल्थ कवर

untitled.png

पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर छाया कोरोना का डर, सामान्य मरीजों का इलाज भी किया बंद

वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि कांक्रीट व्हीकल में प्रवासी मजदूरों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि प्रवासी मजदूर अपने घरों तक पहुंचने के लिए कैसे-कैसे साधन अपना रहे हैं।

Hindi News / Miscellenous India / UP पहुंचने को महाराष्ट्र से सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर में छिपकर आ रहे थे प्रवासी मजदूर, पुलिस ने पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो