दरअसल, 14 प्रवासी मजदूर समेत 18 लोग महाराष्ट्र ( Maharashtra ) के सीमेंट-कांक्रीट मिक्सर व्हीकल में छिपकर उत्तर प्रदेश ( UP ) जा रहे थे।
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चेकिंग कर रही ट्रैफिक पुलिस ने इन मजदूरों को बीच में ही रोक लिया और शेल्टर होम में भेजे दिया।
उपराष्ट्रपति की सरकार से अपील, फसलों को बाजार पहुंचाने को दें ट्रासपोर्टेशन की सुविधा
ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर से लगभग 35 किलोमीटर दूर पंथ पिपलई गांव में जांच के दौरान इस ट्रक को रोका गया था।
शक होने होने पर जब मिक्सर का टक्कन खुलवाया गया तो इसमें से 18 लोग निकले। इनमें 14 मजदूर और चार अन्य लोग शामिल हैं।
पुलिस पूछताछ में मजदूरों ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और लॉकडाउन के चलते महाराष्ट्र में फंसे गए।
इसलिए किसी तरह लखनऊ पहुंचाने चाहते हैं। फिलहाल इनका मेडिकल चेकअप कराकर यूपी भेजने की तैयारी की जा रही है।
उद्धव सरकार का ऐलान, महाराष्ट्र के सभी लोगों को दिया जाएगा मुफ्त हेल्थ कवर
पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों पर छाया कोरोना का डर, सामान्य मरीजों का इलाज भी किया बंद
वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आपको बता दें कि कांक्रीट व्हीकल में प्रवासी मजदूरों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को देखकर साफ पता चलता है कि प्रवासी मजदूर अपने घरों तक पहुंचने के लिए कैसे-कैसे साधन अपना रहे हैं।