विविध भारत

15 साल पहले विकिलीक्स ने बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप का कर दिया था खुलासा

अमरीकी मेजर जनरल जेफरी मिलर ने तैयार की थी गोपनीय दस्‍तावेज
पाकिस्‍तानी नागरिक रहमान ने लिया था बालाकोट में प्रशिक्षण
रहमान अपनी इच्‍छा से बना था जिहादी

 

Feb 27, 2019 / 08:45 am

Dhirendra

15 साल पहले ही विकिलीक्स ने बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप का कर दिया था खुलासा

नई दिल्‍ली। भले ही भारतीय वायुसेना के एयर स्‍ट्राइक के बाद बालाकोट स्थित जैश ए मोहम्‍मद का कमांड सेंटर चर्चा में आया लेकिन विकिलीक्‍स ने इस बात का खुलासा 15 साल पहले कर दिया था। उस समय इस बात का पता नहीं चला था कि बालाकोट सेंटर जैश का कंट्रोल रूम है और वह भारत सहित दुनिया भर में आतंकी गतिविधियों को वहीं से अंजाम देता है। अब विकिलीक्स की ओर से लीक की गई अमरीकी रक्षा विभाग की गोपनीय फाइल से भारत के दावे को बल मिला है।
एयर स्‍ट्राइक से बौखलाया पाकिस्‍तान, LOC पर फायरिंग में सेना के 10 जवान घायल, भा…

विकिलीक्स की सिक्रेट फाइल में क्या है
विकिलीक्‍स ने अपने गुप्‍त दस्तोवज में ग्वांतानामो बे में बंदी बनाकर रखे गए पाकिस्तानी नागरिक हाफिज के रहमान का जिक्र किया था। विकिलीक्‍स के दस्‍तावेज में बताया गया है कि पाकिस्तान के गुर्जर में पैदा हुआ 20 वर्षीय रहमान जिहादी बन गया था। 31 जनवरी, 2004 के इस दस्तावेज जिस पर अमरीकी थलसेना के मेजर जनरल जेफरी मिलर के दस्तखत थे। उक्‍त दस्‍तावेज में कहा गया था कि रहमान ने पाकिस्तान के बालाकोट में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। बालाकोट एक प्रशिक्षण शिविर के ठिकाने के तौर पर जाना जाता है जहां विस्फोटकों व आर्टिलरी पर बुनियादी और अत्याधुनिक आतंकवादी प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।
पुलवामा का बदला: विदेश सचिव गोखले का बयान- हमने आतंकी ठिकाने ध्‍वस्‍त किए हैं, प…

पुलवामा का बदला: प्रकाश जावड़ेकर बोले- iaf के एयर स्‍ट्राइक को हमेशा याद रखेगा पाकिस्‍तान

रहमान ने कबूली थी बालाकोट में प्रशिक्षण की बात
विकिलीक्‍स के दस्तावेज के मुताबिक रहमान ने 11 सितंबर, 2001 को अमरीका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन पर हुए आतंकवादी हमले के बाद अमरीका व इसके सहयोगी देशों के खिलाफ जिहाद का फैसला अपनी मर्जी से किया था। उसने जैश-ए-मोहम्मद से प्रशिक्षण लेने की बात भी कबूली थी।

Hindi News / Miscellenous India / 15 साल पहले विकिलीक्स ने बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप का कर दिया था खुलासा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.