देश के कोने-कोने में पहुंचे मरकज से लौटे लोग, अब एक के बाद एक कोरोना संक्रमित ( Coronavirus Infection ) पाए जा रहे हैं। ताजा मामला तमिलनाडु ( Tamil nadu ) से जुड़ा है। यहां मरकज से लौटे 110 लोग संक्रमित पाए गए हैं।
जिसके बाद तमिलनाडु में कोरोना ( Coronavirus in Tamil Nadu ) के संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 234 हो गई है।
आपको बता दें कि इससे पहले तबलीगी जमात मरकज से लौटे 93 लोगों में कोरोना का संक्रमण होने की जानकारी सामने आई थी।
इनके सभी नमूने पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें से 45 तमिलनाडु, 9 अंडमान और 24 केस दिल्ली के हैं। इसके साथ ही आंध्र प्रदेश में ऐसे चार लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिनकी ट्रैवल हिस्ट्री मरकल थी।
फिलहाल सरकार ने मरकज को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है। मरकज से तकरीबन दो हजार लोगों को बाहर निकालकर उनकी जांच कराई गई है।
इन लोगों में से 617 लोग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
खुलासा: खांसी और छींक से 8 मीटर तक संक्रमित कर सकता है कोरोना वायरस, ऐसे दी जा सकती है मात
वहीं, उत्तराखंड के 26 लोग भी इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे। इनमें सबसे अधिक लोग हरिद्वार जिले के हैं।
इसके अलावा उत्तरकाशी व देहरादून और शेष अन्य जिलों से हैं। यह जानकारी आने के बाद से पूरे प्रदेश में सतर्कता बरती जा रही है।
हालांकि ये अभी साफ नहीं है कि लॉकडाउन के बीच यह जमाती किन राज्यों में हैं। दरअसल, निजामुद्दीन मरकज दुनियाभर के जमातियों का सेंटर है।
वहां से ही जमात को देशभर में इस्लाम के प्रचार-प्रसार के लिए भेजा जाता है। जमाती 40 दिन बाद वहीं वापसी दर्ज कराते हैं।