नई दिल्ली। भारत ने उरी हमले में शहीद हुए सैनिकों का बदला ले लिया है। यह बदला भारतीय सेना ने पाकिस्तान की सरजमीं पर सर्जिकल स्ट्राइक चलाकर लिया है। इसमें सेना ने 38 आतंकियों को मार गिराया। इस ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना हेलिकॉप्टर के जरिए पीओके तक पहुंची। सेना ने पाकिस्तान में 2 किमी अंदर तक घुसकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया और वापस लौट आई।
जानकार मानते हैं कि इस हमले को लेकर बेहद खुफिया तरीके से सात दिन तक प्लानिंग की गई। सीमा पर हर एक्टिविटी पर करीब से नजर रखी गई। ये हमले हॉटस्प्रिंग, केल और लिपा समेत 7 सेक्टर में किए गए। ये जगह लाइन ऑफ कंट्रोल की दूसरी ओर पाकिस्तान की ओर स्थित हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया ने भी यहां संघर्ष होने की बात कबूली है। वहीं, सीमा के करीब दस किमी का इलाका भी खाली करा लिया गया है। सेना ने कहा है कि इस हमले की जानकारी पाकिस्तानी डीजीएमओ को दे दी गई है और फिलहाल भविष्य में ऐसे हमले करने की योजना नहीं है।
जानिए भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक से जुड़ी 10 खास बातें-