6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

मिर्जापुर

Video: तीन दिन से नहीं मिला खाना, पुलिस को लिपट कर रोया, वीडियो देख भर जाएंगी आपकी आखें

राष्ट्रिय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) के तहत लागू प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से गरीबों का पेट भरा जा रहा है। 80 करोड़ आबादी का पेट भरने का दंभ भरा जा रहा है पर गुरुवार को मिर्जापुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक गरीब बच्चा पुलिस से भूख के मारे लिपट के रो रहा है।

Google source verification

मिर्जापुर। प्रधानमंत्री की पहल पर गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच वर्षों के लिए बढ़ा दिया गया है पर अभी भी कई ऐसे हैं जिन्हे भूखा सोना पड़ता है। ताजा मामला मिर्जापुर जिले के अहरौरा थानाक्षेत्र के इमलिया चट्टी चौकी का है, जहां पहुंचे 7 साल के बच्चे ने इस योजना की पोल खोल दी। इमलिया चट्टी चौकी प्रभारी से लिपट कर रोए सात साल के बच्चे सुदामा ने बताया कि उसके पिता नारायण की मौत हो चुकी है। काफी दिन से उसकी मां बीमार है और उनका इलाज भी नहीं हो पा रहा है। इसपर इमलिया चट्टी चौकी इंचार्ज का दिल पसीज गया और फ़ौरन गांव पहुंचे जहां मंदिर पर उसकी बीमार मां को देखा और ग्राम प्रधान और ब्लॉक के सम्बंधित अधिकारियों को दोनों की मदद का निर्देश दिया। वहीं बच्चे को अपने पास से खाना और कपड़ा मुहैया कराया।