प्रांतीय उपाध्यक्ष /नगर अध्यक्ष दीपचंद जैन ने कहा कि शराब व पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी में शामिल किया जाए। साथ ही जीएसटी एक्ट में जटिलताओं को समाप्त कर एक्ट के सरलीकरण का प्रयास सरकार को करना चाहिए। जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके। कहा सरकार को अधिक से अधिक जीएसटी प्राप्त हो रही है इसलिए अब जीएसटी का दायरा बढ़ाने की जगह जीएसटी की दरों को कम करना चाहिए। जिलाअध्यक्ष युवा आयुष सिंह ने कहा कि स्टेशनरी चिकित्सा और अनब्रांडेड खाद्यान को जीएसटी में शामिल करने से महंगाई बहुत बढ़ेगी , वैसे भी लोगों की जमा पूंजी ख़त्म हो रही है ऐसे में इस प्रावधान से मंदी आएगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से आफाक अहमद , प्रियंका जैन, शमा नवाज, कृष्णा जायसवाल ,संतोष उमर, सुशील झुनझुनवाला, आनंद अग्रवाल, अंकित मिश्रा, गौरव केसरी ,अनुज ऊमर, विष्णु शर्मा, विक्रम मौर्या ,जग्गा सिंह ,सर्वेश चौबे ,हर्षित दुबे, आशीष मौर्या, प्रद्युम्न गुप्ता, कपिल मौर्य ,जितेंद्र तिवारी, दीपक पटेल, पवन दुबे, राम रुप पाल,प्रशांत मिश्र,अवनीश सिंह,कृष्णा मौर्य,मोनू तिवारी आदि लोग थे। विष्णु शर्मा, विक्रम मौर्या ,जग्गा सिंह ,सर्वेश चौबे ,हर्षित दुबे, आशीष मौर्या, प्रद्युम्न गुप्ता, कपिल मौर्य ,जितेंद्र तिवारी, दीपक पटेल, पवन दुबे, राम रुप पाल,प्रशांत मिश्र,अवनीश सिंह,कृष्णा मौर्य,मोनू तिवारी आदि लोग थे।