दरअसल मंगलवार को जब विंध्याचल में लालू यादव के सबसे बड़े लड़के तेज प्रताप यादव के पहुंचने की खबर फैली तो इसकी जानकारी के लिए विंध्याचल में लालू यादव परिवार के तीर्थ पुरोहित राज मिश्रा ने शाम को साढ़े पांच बजे के लगभग तेज प्रताप यादव को फोन किया। राज मिश्रा का कहना है कि पहले तो फोन बिजी था, इसके पांच मिनट के बाद वापस तेज प्रताप का फोन आया।तो उन्होंने उनके आने को लेकर पूछा तो तेज प्रताप ने बताया कि वह घर जा रहे हैं।
उन्होंने जब परिवार में चल रहे विवाद के संबंध में पूछा तो वह हंसने लगे और राज मिश्रा ने उनसे फोन पर वचन लिया की उनके पिता लालू प्रसाद यादव के बाहर निकलने तक कोई भी परिस्थिति उत्पन्न होने नहीं देंगे। इस पर हामी भरते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि मां विंध्यवासिनी से आप मेरे परिवार की सुख शांति समृद्धि के लिए प्रार्थना करिए और मैं कोशिश करूंगा कि आप के वचन का पालन करूं। पत्रिका से बात करते हुए राज मिश्रा का कहना है कि बात करते वक्त वह खुश मिजाज और खुश नजर आ रहे थे।
By Suresh Singh