यह भी पढ़ें
UP Supplementary
budget 2019-20: योगी सरकार ने विंध्याचल धाम के विकास के लिये दिये 10 करोड़ रूपये प्रदेश सरकार के इस घोषणा का मंदिर देख रेख करने वाली संस्था विंध्य पण्डा समाज ने भी स्वागत किया है। संस्था के महामंत्री भानु पाठक ने घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि इससे मंदिर की व्यवस्था में सुधार होगा और इलाके का विकास होगा, मगर घोषणा किये गए पैसे को खर्च करे कभी कभी घोषणा हो जाती है और यह सिर्फ कागजों पर सिमट के रह जाता है। वहीं स्थानीय लोगो ने भी योगी सरकार के इस फैसले पर खुशी जताई है, स्थानीय निवासी अरुण और जय कुमार का कहना है कि इससे विंध्याचल का विकास होगा। BY- SURESH SINGH