वीडियो में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कहते हैं कि यह बालक मोहम्मद की अकबर है। यूपी का है। बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) गया था, वहां पर मुलाकात नहीं हो पाई तो यहां आ गया। इसके बाद वह युवक से अपना परिचय देने को कहते हैं। इसके बाद युवक बताता है कि उसका नाम मोहम्मद अकबर है। वह यूपी के मिर्जापुर से है।
युवक बोला- कोई दबाव नहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री उससे पूछते हैं कि किसी ने उस पर दबाव तो नहीं दिया। तो इस पर वह कहता है कि कोई दबाव नहीं है। गुरुजी से प्रेरित होकर वह अपने मन से सनातन धर्म अपना रहा है। इसके बाद पंडित धीरेंद्र शास्त्री जय श्रीराम का नारा लगाते हैं। युवक भी नारा लगाता है।