मिर्जापुर

UP News: मिर्जापुर सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

Mirzapur road accident: यूपी के मिर्जापुर जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमें 10 मजदूरों की मौके पर ही जान चली गई। वही इस घटना में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लिया है।

मिर्जापुरOct 04, 2024 / 08:18 am

Krishna Rai

Mirzapur road accident: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। जिसमें 10 मजदूरों की मौके पर जान चली गई। मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास ट्रक और ट्रैक्टर की भिड़ंत में 10 मजदूरों की मौत हुई है। घटना में तीन लोग घायल हो गए हैं। घायल लोगों को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। सारे मजदूर वाराणसी के बताए जा रहे हैं।अभी मजदूर छत ढलाई के लिए भदोही जा रहे थे और तभी रास्ते में घटना हुई।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया (Mirzapur road accident)

एसपी मिर्जापुर अभिनंदन ने बताया कि ट्रक ने टैक्टर ट्रॉली को पीछे से टक्कर मारी। जिससे यह हादसा हुआ। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया गया है। ट्रक का चालक मौके से भाग गया। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया। इस संबंध में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया गया है।
सीएम योगी ने लिया घटना का संज्ञान
Mirzapur road accident: मिर्जापुर सड़क हादसे का राजधानी लखनऊ में सीएम योगी ने संज्ञान लिया। CM ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए है और राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के CM ने निर्देश दिए है। सीएम योगी ने कहा कि घायलों का समुचित उपचार किया जाना भी सुनिश्चित करें।

Hindi News / Mirzapur / UP News: मिर्जापुर सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत, CM योगी ने लिया घटना का संज्ञान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.