मिर्जापुर

Mirzapur News: चमचमाते ओवर ब्रिज पर लग रही है जंग, 90 दिनों के बाद भी नहीं हुआ उद्घाटन

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर 3 महीने से बनकर तैयार हुए ओवरब्रिज का उद्घाटन न होने से यात्री जान जोखिम में डालकर प्लेटफार्म बदल रहे हैं।

मिर्जापुरOct 04, 2023 / 04:10 pm

Ayush Dubey

90 दिनों बाद भी नहीं हुआ ओवर ब्रिज का उद्घाटन

Mirzapur News: मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए पिछले साल ओवरब्रिज का काम शुरू हुआ। ओवर ब्रिज एक साल में बनकर तैयार हो गया। पिछले तीन महीनों से चमचमाता ओवर ब्रिज अपने उद्घाटन के इंतजार में है।

साढ़े चार करोड़ के खर्चे से मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर ओवरब्रिज का निर्माण कराया गया है। लेकिन पिछले तीन महीना से बनकर तैयार हुए ओवर ब्रिज पर अभी आवागमन शुरू नहीं हुआ। इसका मुख्य कारण है कि अभी तक रेलवे ने इस ओवर ब्रिज का उद्घाटन नहीं कराया।

स्टेशन पर आसपास के क्षेत्र के यात्री और रेलकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक के सहारे एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाया करते हैं। नए ओवर ब्रिज का उद्घाटन ना होने से यात्रीगण आक्रोश में है।

यह भी पढ़ें

24 घंटे तक हो सकती है भारी बारिश, जानिए 5 दिनों का मौसम


अंग्रेजों के समय में भी था ओवर ब्रिज

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 और 2 पर जाने के लिए अंग्रेजों के जमाने का लगभग 105 वर्ष पूर्व ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था जिसे रेलवे विभाग ने निर्माण की अवधि पूरी हो जाने पर ओवर ब्रिज को गिरा दिया गया।

स्थानीय रेल यात्रियों ने जताया गुस्सा

स्थानीय संवाददाता से बात करते हुए रेल यात्री सतीश कुमार ने बताया कि एफओबी जब तैयार हो गया है तो उसे चालू कर देना चाहिए। जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा हो। ऑटोमेटेड सीढ़ियां भी बंद है इससे हमें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्टेशन अधीक्षक ने कहा जल्द ही शुरू होगी सेवाएं

मिर्जापुर रेलवे स्टेशन की वर्तमान स्टेशन अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि नवनिर्मित फुट ओवर ब्रिज तैयार हो गया है। इस ओवर ब्रिज को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए हम प्रयासरत है।

Hindi News / Mirzapur / Mirzapur News: चमचमाते ओवर ब्रिज पर लग रही है जंग, 90 दिनों के बाद भी नहीं हुआ उद्घाटन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.