मिर्जापुर

Mirzapur News : फिल्मी स्टाइल में हत्यारोपी का सरेंडर, आराम से ऐसे पहुंचा थाने के अंदर

मिर्जापुर देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के गुरसंडी गांव में गोली मारकर पुजारी के बेटे की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी ने थाने में सरेंडर कर दिया है। एनकाउंटर के डर के चलते मुख्य आरोपी त्रिनयन दुबे ने हाथ में तख्ती लिए थाने में सरेंडर किया है।

मिर्जापुरOct 10, 2024 / 06:30 pm

anoop shukla

जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरुसंडी में गोली मारकर युवक की हत्या मामले में फरार चल रहा मुख्य आरोपी त्रिनयन ने वैसे तो बुधवार की शाम को ही सरेंडर कर दिया था, लेकिन गुरुवार को उसका देहात कोतवाली में फिल्मी स्टाइल में सरेंडर करने का वीडियो वायरल हुआ।इसमें वह हाथ में तख्ती लेकर कोतवाली के अंदर दाखिल हो रहा है।

दिन दहाड़े सिर में गोली मार कर हुई थी हत्या

जघन्य हत्याकांड का आरोपी त्रिनयन कोतवाली के अंदर आते समय कह रहा है कि अपने आप को आत्मसमर्पण कर रहा हूं। मेरा एनकाउंटर मत करिए। मुझे माफ करिए। तख्ती पर लिखा है कि मैं अपराधी हूं। मैं पुलिस के एंकाउंटर के डर से थाने पर सरेंडर करने आया हूं। भविष्य में कोई अपराध नहीं करुंगा। मुझे जेल भेज दें।जिस तरह से वह थाने में सरेंडर कर रहा है, उसे देखकर लग रहा है कि कोई फिल्म की शूटिंग चल रही हो। कोतवाली के गेट पर न तो कोई पहरा है, न ही कोई पुलिसकर्मी दिख रहा है। हत्या का एक आरोपी आराम से कोतवाली के अंदर सरेंडर करने पहुंच जा रहा है।

दान पेटिका के विवाद में हुई थी युवक की हत्या

बता दें कि एक अक्तूबर को दान पेटिका के विवाद में दो पक्षों में विवाद के बाद एक पक्ष ने गोली मारकर शिवदीप उर्फ सवन की हत्या कर दिया था। मृतक शिवदीप के पिता कृपाशंकर की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपी त्रिनयन दुबे, उसके भाई दीपू दुबे, अंकुर दुबे, बजरंग लाल दुबे व अंबुज दुबे निवासी दुबे पचेर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में पुलिस अंकुर दुबे, बजरंग लाल दुबे व अंबुज दुबे और दीपू दुबे को गिरफ्तार कर चुकी है। हत्याकांड में गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी त्रिनयन की तलाश में पुलिस जुटी थी। जिसने थाने में सरेंडर किया है।

Hindi News / Mirzapur / Mirzapur News : फिल्मी स्टाइल में हत्यारोपी का सरेंडर, आराम से ऐसे पहुंचा थाने के अंदर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.