scriptMirzapur Murder : मिर्जापुर में दिनदहाड़े युवक के सिर में गोली मारकर हत्या…पुलिस चौकी से पिता के लौटते ही हुई घटना | Mirzapur News: In Mirzapur, a young man was shot dead in the head in broad daylight… the incident happened as soon as the father returned from the police post | Patrika News
मिर्जापुर

Mirzapur Murder : मिर्जापुर में दिनदहाड़े युवक के सिर में गोली मारकर हत्या…पुलिस चौकी से पिता के लौटते ही हुई घटना

Mirzapur news :मंगलवार सुबह युवक की गोली मारकर हत्या कर देने के बाद सनसनी फैल गयी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के साथ मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किये है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि युवक की हत्या एक मंदिर को लेकर चल रहे विवाद के चलते हुई है।

मिर्जापुरOct 01, 2024 / 05:19 pm

anoop shukla

मंगलवार को जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की दिनदहाड़े सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक की हत्या से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद ग्रामीणों में जबर्दस्त अक्रोश था। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। परिजन सड़क पर शव रखकर कार्रवाई की मांग करने लगे।जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिनंदन टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने युवक के परिजनों को किसी तरह से समझाकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिता तहरीर देकर लौटा, बेटे के सिर में गोली मारकर हत्या

जानकारी के मुताबिक, हनुमान मंदिर के दान पात्र की चोरी होने को लेकर कृपाशंकर ने पुलिस चौकी गुरसंडी में सुबह 8:00 बजे तहरीर दी थी। इसके बाद आरोपी त्रिनयन दुबे की श्रवण से कहासुनी होने लगी, विवाद इतना बढ़ गया कि आरोप है कि त्रिनयन दुबे ने श्रवण के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। तहरीर देने के बाद 20 मिनट के अंदर आरोपी ने गोली मार दी। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिजनों का आरोप, पुलिस नही कर रही थी कारवाई

परिजनों का आरोप है कि दो दिनों से गुरसंडी चौकी पर तहरीर लेकर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।उनका कहना था कि पुलिस ने पहले कार्रवाई की होती तो हत्या न होती। परिजनों के मुताबिक, श्रवण कुमार इंटरलॉकिंग ब्रिक्स का कारोबार करता था। पिता कृपाशंकर हनुमान मंदिर की देखभाल करते हैं।

SP मिर्जापुर

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मंदिर के दान पात्र और भूमि के विवाद में गुरसंडी गांव में युवक की गोली मारकर हत्या की गई है, मृतक श्रवण है। कई दिनों से मंदिर पर अधिकार को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चार को गिरफ्तार कर लिया गया है मामले की जांच की जा रही है।SP मामले में बड़ा एक्शन लिया है। लापरवाही बरतने में दरोगा समेत 9 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है।

Hindi News / Mirzapur / Mirzapur Murder : मिर्जापुर में दिनदहाड़े युवक के सिर में गोली मारकर हत्या…पुलिस चौकी से पिता के लौटते ही हुई घटना

ट्रेंडिंग वीडियो