मिर्जापुर

मिर्जापुर पुलिस पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कहा – इतना बड़ा गुंडा कौन हो गया जो बहन बेटियों को उठा कर ले जाएगा

Mirzapur news: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर पुलिस पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अचानक भड़क गईं। काफी गुस्से में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को फटाकारते हुए कड़े सवाल किए। कहा आप लोग कुछ नहीं करेंगे तो फिर देखिए मैं क्या करती हूं? ये गुंडागर्दी जो हो रही है न, ये कार्यकर्ताओं के घर में घुसकर मारा जा रहा है, बच्चियों को उठाया जा रहा, ये सब नहीं चल पाएगा, बर्दाश्त नहीं करूंगी। आइये बताते हैं क्या है पूरा मामला।

मिर्जापुरNov 20, 2024 / 07:10 am

Krishna Rai

Mirzapur news: मिर्जापुर के विंध्याचल थाना क्षेत्र के कुरौठी पांडेय गांव में बड़ा मामला हुआ। यहां के रहने वाले अजय पटेल अपना दल के कार्यकर्ता हैं। उनके परिवार वालों ने बताया कि सोमवार देर शाम गांव के कुछ दबंग उनके घर में घुस आए और उनके ही घर में बैठकर शराब पीने लगे। विरोध करने पर पहले तो वो लोग चले गए, लेकिन बाद में फिर से घर में घुस आए। गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। उन्होंने अजय पटेल के सिर पर लाठी मारी और उनकी पत्नी को भी खूब पीटा। दोनों को मार-मारकर अधमरा कर दिया। फिर नाबालिग बेटी को जबरन खींचकर ले जाने लगे। इस बीच परिवार वालों की चीख-पुकार सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए।
गांव के लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया
गांव के लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस को भी पूरे मामले की सूचना दी गई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। जिससे पीड़ित परिजन भी दुखी थे।
मिर्जापुर में पुलिस अधिकारियों पर भड़कतीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल।
पीड़ितों से मिलने अस्पताल पहुंची अनुप्रिया पटेल
इस पूरे मामले की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को हुई तो वह घायल पार्टी कार्यकर्ता और उसके परिवार वालों से मिलने मिर्जापुर के मंडलीय अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान घायल कार्यकर्ता की पुलिस के सुनवाई न करने पर भड़क गईं। जहां पर परिवार के लोगों ने मंत्री को बताया कि घटना को एक दिन बीत चुका है, लेकिन पुलिस उनकी कोई मदद नहीं कर रही।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा- वो हमारी पार्टी का कार्यकर्ता है। यह विंध्याचल थाना क्षेत्र का मामला है। कार्यकर्ता के साथ घर में घुसकर मारपीट हुई है। बेटी को जबरन ले जाने की कोशिश की गई। पिता ने विरोध किया तो मार-मारकर उसका सिर फोड़ दिया। मां की हड्डी-पसली तोड़ दी। इतने बुरे हालात हैं। इतनी शर्मनाक बात है कि हमारी पुलिस सो रही है। हमारे यूपी और देश की सरकार जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। बहू-बेटियों के साथ हम कोई भी गलत काम बर्दाश्त नहीं करेंगे। मैंने दो घंटे का समय दिया है। अगर एक्शन नहीं हुआ, तो सीधे ये मामला सीएम तक जाएगा।
बेहद गुस्से में दिखीं केंद्रीय मंत्री
Mirzapur news: मिर्जापुर पहुंचीं अनुप्रिया काफी गुस्से में दिखीं। एएसपी नितेश सिंह को उन्होंने मौके पर बुलाया। कार्यकर्ता के बेड के बगल में बैठकर एसपी सिटी से कहा- आप तो और महान हैं, आप तो अब आ रहे हैं। बढ़िया ट्रीटमेंट करवाओ इनका। आप लोगों को जो एक्शन करना है वो करिए, 6 बजे तक का आपको मैं टाइम दे रही हूं। इतना गंदा एटीट्यूड है न आप लोगों का, मतलब मुझे आना पड़ रहा है यहां। इसमें तो आपको खुद ऑन-द-स्पॉट एक्टिव हो जाना चाहिए था। जानकारी होने के बाद आप लोग सो रहे थे..सेम फुल।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mirzapur / मिर्जापुर पुलिस पर भड़कीं केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, कहा – इतना बड़ा गुंडा कौन हो गया जो बहन बेटियों को उठा कर ले जाएगा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.