अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण करने वाले समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों में मोहम्मद इल्तजा हुसैन के अलावा हैदर अली, मोहम्मद मुज्तबा हुसैन एडवोकेट, इमरान अहमद एडवोकेट, मुन्ना मुराद एडवोकेट, महबूब अली, चंद्रेश मौर्या, गोपी सेठ, अवधेश कुमार अग्रहरी, हरिओम, छोटे लाल मौर्या, राम सूरत पासवान, इबरार अली, मिथुन आदिवासी, रितेश अग्रहरी, अजय कुमार गुप्ता, सुरेंद्र पासवान, बउ शर्मा, मनोज कुमार मौर्या, खेदू पासी व दिग्विजय सरोज इत्यादि शामिल थे।
इस मौके पर मोहम्मद इल्तजा हुसैन ने कहा कि आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल के नेतृत्व में वह लोग पूरी निष्ठा से सोनेलाल पटेल के विचारों को निरंतर आगे बढ़ाने का कार्य करते रहेंगे। वहीं अपना दल (कृष्णा गुट) की महिला मंच की जिलाध्यक्ष शीला गोंड ने भी लगभग एक दर्जन पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। अपना दल (एस) की सदस्यता ग्रहण करने वाले अपना दल (कृष्णा गुट) के वरिष्ठ पदाधिकारियों में शीला गोंड, मड़िहान विधानसभा के अध्यक्ष पंकज पटेल, सोनू पटेल, सुरेंद्र यादव, गोंड समाज जिला सचिव भरत लाल गोंड, पटेहरा ब्लॉक के अध्यक्ष निंबूलाल गोंउ, पटेहरा ब्लॉक के सचिव शांति , बूथ अध्यक्ष सरस्वती, युवा मंच के जिला अध्यक्ष दीपक पटेल ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर अपना दल(एस) के राष्टीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा कि इन सभी के आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
By Suresh Singh