scriptजानिये कौन हैं रमाशंकर सिंह पटेल, जिन्हें योगी सरकार ने बनाया है मंत्री | Know Abour Ramashankar Singh Patel CM Yogi Adityanath Cabinet Minister | Patrika News
मिर्जापुर

जानिये कौन हैं रमाशंकर सिंह पटेल, जिन्हें योगी सरकार ने बनाया है मंत्री

योगी सरकार ने जिस भाजपा विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को मंत्री बनाया है वह पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं।

मिर्जापुरAug 21, 2019 / 03:12 pm

रफतउद्दीन फरीद

Ramashankar Singh Patel

रमाशंकर सिंह पटेल

मिर्जापुर. योगी सरकार के पहले मंत्रीमंडल विस्तार में भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा झटका देते हुए भाजपा के पटेल विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को विधायक बना दिया। हालांकि यह माना जा रहा था कि सहयोगी पार्टी अनुप्रिया पटेल की अपना दल एस से एक मंत्री बनाया जाएगा और इसमें आशीष पटेल का नाम लिया जा रहा था। पर अंतिम समय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झटका देते हुए अपना दल एस को मंत्रीमंडल में जगह न देकर भाजपा से ही पटेल नेता का कद बढ़ा दिया।
योगी सरकार ने जिस भाजपा विधायक रमाशंकर सिंह पटेल को मंत्री बनाया है वह पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं। इसके पहले वह 1995 से लेकर 2000 तक मिर्जापुर के अपने गांव गोल्हनपुर के प्रधान रहे। इसके बाद उनकी पत्नी सीता देवी 2000 से 2005 और 2005 से 2010 तक ग्राम प्रधान रहीं। उन्हें ग्राम सभा में अच्छे कार्यों के लिये राष्ट्रपति पुरस्कार दिया गया और उनका गांव आदर्श ग्राम भी बना।
रमाशंकर सिंह पटेल इसके बाद 2005 से लेकर 1010 तक जिला पंचायत सदस्य रहे। 2010 से 2015 तक फिर गोल्हनपुर के ग्राम प्रधान बने। 2015 तक वह जिला अध्यक्ष और प्रधान रहे। इसके बाद वह भाजपा जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा 2000 और 2003 में किसान मोर्चा के अध्यक्ष बने। 2006 में भाजपा जिला महामंत्री बनाए गए और 2009 में जिला उपाध्यक्ष का पद दिया गया। वह कुछ समय तक सपा में भी रहे, लेकिन सपा छोड़कर वह दोबारा भाजपा में आए और 2016 में में क्षेत्रीय कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया। 2017 में उन्हें भाजपा ने कांग्रेस विधायक ललितेशपति त्रिपाठी के खिलाफ मड़िहान विधानसभा से टिकट दिय और वह जीतकर विधानसभा पहुंचे।
By Suresh Singh

Hindi News / Mirzapur / जानिये कौन हैं रमाशंकर सिंह पटेल, जिन्हें योगी सरकार ने बनाया है मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो