मिर्जापुर

मिर्जापुर में पौत्र ने ही की दादा-दादी की हत्या, कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ शरीर पर किया कई वार

मिर्जापुर में शनिवार की शाम राजरगढ़ थाना क्षेत्र के तालर गांव में एक किशोर ने अपने ही दादा और दादी की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। हत्या की घटना के बाद किशोर ने खुद को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

मिर्जापुरJan 05, 2025 / 04:28 pm

anoop shukla

शनिवार को मिर्जापुर के राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तालर गांव में एक किशोर ने अपने दादा पितांबर और दादी हीरावती पर अचानक कुल्हाड़ी से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद किशोर ने खुद को भी चाकू मार कर लहूलुहान कर लिया। तीनों की चीख पुकार सुन मौके पर ग्रामीण पहुंचे तो स्थिति देख कर सन्न हो गए।ग्रामीणों ने तीनों को नजदीकी सीएचसी में पहुंचाया गया। जहां बुजुर्ग दम्पत्ति की मौत हो गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना कर परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद बुजुर्ग दम्पत्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें

देवरिया में युवक की हत्या से सनसनी, पार्टी के बहाने ले जाकर चाकुओं से गोदा

कुल्हाड़ी के वार से बुजुर्ग दंपति की पौत्र ने की हत्या

जानकारी के मुताबिक तालर गांव में पितांबर अपने बच्चों के साथ रहते थे। उनके परिवार में पत्नी हीरावती, बेटा नरसिंह पुत्र वधु और पौत्र है। शनिवार दोपहर करीब दो बजे पौत्र ने अचानक से अपने दादा-दादी पर कुल्हाड़ी से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से बुजुर्ग दम्पति के सिर और चेहरे पर गंभीर चोंटे आ गई।

खुद को भी चाकू मारकर किया घायल

घर में अचानक शोर शराबा सुनकर परिजन और ग्रामीण जब तक पौत्र को पकड़ते तब तक उसने खुद को चाकू मार लिया। इसके बाद परिजनों ने फौरन पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों को एंबुलेंस की मदद से सीएचसी राजगढ़ पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने पितांबर और उनकी पत्नी हीरावती को मृत घोषित कर दिया। सीओ ऑपरेशन महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गांजे के लिए रुपये नहीं देने पर किशोर पौत्र ने दादा-दादी की हत्या कर दी है।

Hindi News / Mirzapur / मिर्जापुर में पौत्र ने ही की दादा-दादी की हत्या, कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ शरीर पर किया कई वार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.