
मिर्ज़ापुर. मिर्जापुर के चील्ह ब्लॉक व कोन इलाके में गंगा में बाढ़ अपना विकराल रूप दिखाने लगी है।

गंगा का पानी अब अपनी हदों से निकलकर तटवर्ती गांवों का रुख करने लगा है।

गंगा रोजाना 75.39 सेंटीमीटर तक पहुंच गया है और हर घंटे प्रति सेंटीमीटर बढ़ाव जारी है।

बाढ़ के विकराल होने की आशंका से प्रशासन ने बाढ़ कंट्रोल रूम खोल दिया है जहां से स्थिति पर नजर रखी जा रही है।