वाहन को आगे बढ़ाने की बात पर हुआ विवाद आजमगढ़ जनपद से एक परिवार दर्शन पूजन करने के लिए आया था। दर्शन पूजन कर लौटते समय बंगाली तिराहे के पास बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने अपनी वाहन सड़क के बीच खड़ी कर दिया। पीछे से आ रहे मोटरसाइकिल सवार युवक ने वाहन को आगे बढ़ाने की बात कही। इसी को लेकर विवाद हुआ और कार सवार श्रद्धालुओं ने युवक की पिटाई कर दी।
युवक ने अपने रिश्तेदारों को फोन कर मौके पर बुला लिया। दोनों पक्षों में विवाद बढ़ा और मारपीट में तब्दील हो गया। देखते ही देखते दोनों पक्षों में बीच सड़क पर जमकर लाठी-डंडे चलने लगे। बीच सड़क पर मारपीट से अफरातफरी मच गई। दोनों तरफ से करीब दो दर्जन लोग एक दूसरे से जूझते दिखाई दिए।
किसी के हाथ में लाठी था तो कोई हॉकी लेकर हमले कर रहा था। कुछ लोग खाली हाथ ही एक दूसरे से भिड़े हुए थे। मारपीट से सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई। मामले की जानकारी होते ही विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंच गई। तब तक कार सवार श्रद्धालु मौके से फरार हो गए।
दो युवक हिरासत में पुलिस ने दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।कोतवाल दयाशंकर ओझा ने बताया की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई भी व्यक्ति नहीं मिला। मारपीट की कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।