मिर्जापुर

यहां आते ही लौट आती है आंखों की रोशनी, बिहार और मध्य प्रदेश से पहुंच रहे लोग, हैरान कर देगी इस मंदिर की कहानी

UP News: यूपी के मिर्जापुर स्थित गड़बड़ा शीतला धाम में 15 दिवसीय मेला शुरू हो चुका है। यहां बिहार, मध्य प्रदेश के अलावा दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। आइए जानते हैं इस मंदिर के चमत्कारों की कहानी…

मिर्जापुरDec 19, 2023 / 02:09 pm

Vishnu Bajpai

Mirzapur Garbada Dham: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में सेवटी नदी किनारे स्थित गड़बड़ा शीतला धाम मंदिर से लोगों की अटूट आस्‍था जुड़ी है। यहां इस समय श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ रही है। यहां सोमवार से 15 दिवसीय मेला शुरू हो चुका है। यह मेला शीतला माता की पूजा के साथ शुरू होता है। ऐसी मान्यता है कि यहां माथा टेकने वाले श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 15 दिन तक चलने वाले इस मेले में मिर्जापुर जिले के साथ बिहार, मध्य प्रदेश समेत दूर-दूर से लोग दर्शन पहुंचते हैं। पहले आपको मंदिर के बारे में बताते हैं।
मिर्जापुर जिले की लालगंज तहसील के हलिया ब्लॉक में प्राचीन काल से गड़बड़ा शीतला माता का मंदिर स्थित है। ऐसी मान्यता है कि यहां लगभग तीन सौ साल पहले टेढ़ी नीम के खोखले से मां शीतला प्रकट हुई थीं। इसके बाद स्‍थानीय लोगों ने यहां मां शीतला का मंदिर बनवाया। ये मंदिर मिर्जापुर जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर विंध्य पर्वत की तलहटी में सेवटी नदी किनारे स्थित है। यहां सोमवार से 15 दिवसीय मेला शुरू हो गया है। जहां दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंचकर माता का दर्शन-पूजन कर रहे हैं।
mirzapur_shitala_dham_temple3.jpg

शीतला धाम के पुजारी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि यहां दूर-दूर से आकर श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ मां का दर्शन-पूजन करते हैं। उनका दावा है कि गड़बड़ा धाम में दर्शन मात्र से ही भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को गंवई मेला था। अगले सोमवार को शहरी यानी बड़ा मेला होगा। जबकि तीसरे और आखिरी सोमवार यानी 1 जनवरी को फिर गंवई मेले से इसका समापन हो जाएगा। उन्होंने बताया कि यहां श्रद्धालुओं की इच्छा पूरी होने पर बच्चों का मुंडन संस्कार कराने की परंपरा है। इसके साथ ही मनौती मानने वाले रोट और लपसी का भोग लगाते हैं।
mirzapur_shitala_dham_temple1.jpg

पुजारी दिनेश त्रिपाठी का कहना है कि यहां मां के दर्शन से निःसंतान दंपति को पुत्र प्राप्ति होती है। माता के दरबार में ऐसे कई दंपति आते हैं। जो अपनी मांगी मनौती के पूरी होने का दावा करते हैं और माता को धन्यवाद देते हैं। पुजारी दिनेश त्रिपाठी आगे बताते हैं कि जिनकी आंखों की रोशनी चली गई हो, वह श्रद्धा भाव से मां के दर्शन-पूजन करें। इससे उनकी आंखों की रोशनी दोबारा लौट आएगी।
ऐसे कई श्रद्धालुओं की यहां मनौती पूरी हुई है। इसके अलावा चेचक जैसी बीमारी होने पर मंदिर के कुंड के जल से स्नान करने पर पीड़ित स्वस्‍थ हो जाता है। मान्यता ये भी है कि यहां माता के दर्शन करने के बाद प्रेतात्मा शरीर छोड़ देती है। यहां हर दिन प्रेत बाधा से मुक्ति तथा रोगों के निवारण के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।

Hindi News / Mirzapur / यहां आते ही लौट आती है आंखों की रोशनी, बिहार और मध्य प्रदेश से पहुंच रहे लोग, हैरान कर देगी इस मंदिर की कहानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.