मिर्जापुर. यूपी के बाहुबलियों में से एक बसपा के नेता व पूर्व एमसलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह बिरसा रांची की बिरसा मुण्डा जेल से रिहा हो गए हैं। खुद विनीत के बेटे आकाश सिंह ने फेसबुक पर पिता की फोटो पोस्ट कर इसकी पुष्टी की। विनीत सिंह बीते चुनाव में चंदौली के सैय्यदराजा विधानसभा सीट से बीजेपी के बाहुबली सुशील सिंह के खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार का सामना करना पड़ था।
READ MORE: मायावती के प्लान से डरी ठश्रच्, केशव मौर्या की बदल सकती है जिम्मेदारी, दिल्ली तलब
विनीत सिंह के बेटे आकाश सिंह का फेसबुक पोस्ट
विनीत सिंह
READ MORE: गोली मारकर भाग रहा पूर्व सांसद का बेटा LIVE मुठभेड़ में गिरफ्तार, चार दिन पहले ही जेल से छूटा है
बसपा के कद्दावर नेता और यूपी के माफिया से माननीय बन चुके बाहुबली विनीत सिंह को यूपी चुनाव के पहले उस समय जेल जाना पड़ा था जब उनके आईटी सेल ने
अखिलेश यादव के चित्र वाला एक पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किया था। इसके बाद उन पर पुलिस का शिकंजा कसा तो उन्हें मजबूरन जेल जाना पड़ा। रांची में एक पुराने मुकदमे में वह जेल गए।
विनीत सिंह
यूपी चुनाव में उन्हें इलेक्शन के लिये पेरोल मिला। चंदौली जिले की सैय्यदराजा विधानसभा सीट से बीजेपी के बाहुबली सुशील सिंह के खिलाफ बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े। मुकाबला त्रिकोणीय होने के चलते विनीत सिंह हार गए। उधर यूपी चुनाव के पहले हुए एमएलसी चुनाव में विनीत सिंह ने अपने बजाय पत्नी को उतारा था। पर वहां बाहुबली विजय मिश्रा की पत्नी रामलली मिश्रा की जीत हुई जो सपा की प्रत्याशी थीं।
विनीत सिंह
Hindi News / Mirzapur / बाहुबली विनीत सिंह जेल से रिहा! बेटे ने फेसबुक पर लिखा बाइज्जत बरी हुए मेरे पिता