
मिर्ज़ापुर. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दलित के घर खाना खाने के बाद अब भाजपा प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल भी दलित के घर पहुंचे और खाना खाया।

वह मिर्जापुर में रात्रि चौपाल के लिये पहुंचे थे। चौपाल खत्म होने के बाद उन्होंने क्षेत्रीय अध्यक्ष एमएलसी लक्ष्मण आचार्य जिलाध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी व विधायक रमाशंकर पटेल के साथ कोठी गांव के दलित बनारसी कोल के यहां भोजन किया।

भोजन में रोटी-सब्जी व चावल-दाल था। भोजन के बाद कोठी गांव के कोल बस्ती मे रात्री प्रवास के लिये रुके। रविवार कि सुबह वह प्रधानमंत्री आवास व शौचालय का निरीक्षण करेगें।

ग्राम स्वराज अभियान के तत्वाधान मे क्षेत्र के आदिवासी बाहुल्य गांव कोठी में शनिवार को रात चौपाल में भाजपा के प्रदेश महामंत्री सुनील बंसल ने केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओ की जानकारी दिया।