फूलपुर, कौशांबी और मिर्जापुर पर पल्लवी का दावा पुख्ता
सूत्रों के मुताबिक सपा से गठबंधन टूटने के बाद अपना दल (के) अब एक दर्जन सीटों पर अपने प्रत्याशी को उतारने की प्लानिंग कर रही है। लेकिन, मिर्जापुर के राजनीति को करीब से देखने वाले लोगों का कहना है कि पल्लवी अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारकर अपने संसाधन को बर्बाद कतई नहीं करना चाहेंगी। लेकिन, कौशांबी, मिर्जापुर और प्रयागराज की फूलपुर सीट से उनका दावा पुख्ता है। मतलब उनके पास अच्छा खासा वोट बैंक है।
PDA को ध्यान में रखकर उम्मीदवार की घोषणा करेंगी। अंग्रेजी के एक अखबार के मुताबिक पल्लवी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अखिलेश यादव के गठबंधन तोड़ने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब देने की प्लानिंग कर रही हैं। इसी समय पार्टी चुनाव से जुड़ी रणनीति को शेयर भी कर सकती है। लड़ने वाली सीट को लेकर कुल 2 पैरामीटर हैं
पल्लवी पटेल कुल 2 फैक्टर को ध्यान में रखकर चुनाव में उतरने की प्लानिंग कर रही हैं। पहला फैक्टर: जिस सीट और पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़े वहां कुर्मी वोटरों की अच्छी खासी संख्या हो।
दूसरा फैक्टर: वहां PDA यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक का दबदबा हो।
पल्लवी पटेल द्वारा घोषित तीन सीटों के अलावा, जिन पर वह उम्मीदवार उतारेगी, उनमें कम से कम तीन और सीटों की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है और बाकी की घोषणा बाद में की जा सकती है। केशव प्रसाद मौर्य को हराकर लिखीं पॉलिटिक्स की नई थ्योरी
पल्लवी पटेल ने सपा के टिकट पर सिराथू विधानसभा सीट केशव प्रसाद मौर्य को हराकर जीत लिया था।
सूत्रों के मुताबिक सपा से गठबंधन टूटने के बाद अपना दल (के) अब एक दर्जन सीटों पर अपने प्रत्याशी को उतारने की प्लानिंग कर रही है। लेकिन, मिर्जापुर के राजनीति को करीब से देखने वाले लोगों का कहना है कि पल्लवी अधिक सीटों पर उम्मीदवार उतारकर अपने संसाधन को बर्बाद कतई नहीं करना चाहेंगी। लेकिन, कौशांबी, मिर्जापुर और प्रयागराज की फूलपुर सीट से उनका दावा पुख्ता है। मतलब उनके पास अच्छा खासा वोट बैंक है।
यह भी पढ़ें
Lok Sabha election 2024: जेठानी डिंपल यादव के सामने होंगी देवरानी अपर्णा यादव? सगी बहन को घर में घेरेंगी पल्लवी पटेल
PDA को ध्यान में रखकर उम्मीदवार की घोषणा करेंगी। अंग्रेजी के एक अखबार के मुताबिक पल्लवी प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अखिलेश यादव के गठबंधन तोड़ने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जवाब देने की प्लानिंग कर रही हैं। इसी समय पार्टी चुनाव से जुड़ी रणनीति को शेयर भी कर सकती है। लड़ने वाली सीट को लेकर कुल 2 पैरामीटर हैं
पल्लवी पटेल कुल 2 फैक्टर को ध्यान में रखकर चुनाव में उतरने की प्लानिंग कर रही हैं। पहला फैक्टर: जिस सीट और पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़े वहां कुर्मी वोटरों की अच्छी खासी संख्या हो।
दूसरा फैक्टर: वहां PDA यानी पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक का दबदबा हो।
यह भी पढ़ें
थप्पड़-पत्थर, अंडे और आंखों में मिर्ची झोंकना, अरविंद केजरीवाल पर 12 बार हुआ है हमला, 2 बार यूपी में, पांचवां बेहद खतरनाक
पल्लवी पटेल द्वारा घोषित तीन सीटों के अलावा, जिन पर वह उम्मीदवार उतारेगी, उनमें कम से कम तीन और सीटों की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है और बाकी की घोषणा बाद में की जा सकती है। केशव प्रसाद मौर्य को हराकर लिखीं पॉलिटिक्स की नई थ्योरी
पल्लवी पटेल ने सपा के टिकट पर सिराथू विधानसभा सीट केशव प्रसाद मौर्य को हराकर जीत लिया था।