मिर्जापुर

14 दिन की न्यायिक रिमांड पर बाहुबली विधायक विजय मिश्रा

भदोही के विधायक विजय मिश्रा के वकील आशुतोष अग्रवाल का कहना है कि कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड दिया है

मिर्जापुरNov 18, 2020 / 06:43 pm

Hariom Dwivedi

Vijay Mishra

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मिर्जापुर. पूर्व सभासद से रंगदारी मांगने के मामले में भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्रा की कोर्ट में पेशी हुई। जिला कचहरी में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में भदोही के बाहुबली विधायक की पेशी हुई। कोर्ट ने विधायक को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। कोर्ट से बाहर निकले के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए विजय मिश्रा ने कहा सरकार मेरी हत्या करना चाहती है। मेरा आरोप है कि आईजी और एसपी फर्जी केस में फंसा कर मेरी हत्या कराना चाहते हैं। कई करोड़ रुपया लिया है। भदोही में जितने अपराधी हैं सभी को पैसा लेकर गनर आईजी और एसपी ने दिया है। सरकार मेरी हत्या करना चाहती है। मुझे योगी आदित्यनाथ पर कुछ नहीं कहना है, हो सकता इन्हें पता न हो। विंध्याचल के पूर्व सभासद अवनीश मिश्रा ने बाहुबली विधायक पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया है।
विजय मिश्रा के वकील आशुतोष अग्रवाल का कहना है कि कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड दिया है। पुलिस उनसे इस दौरान आगरा जेल में इस मामले में पूछताछ कर सकती हैं।

Hindi News / Mirzapur / 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर बाहुबली विधायक विजय मिश्रा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.