भारत सरकार के सांख्यिकी मंत्रालय के पोर्टल mplads.gov.in के मुताबिक मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल अपनी निधि से 6 करोड़ 26 लाख रुपये नहीं खर्च कर सकी हैं। पोर्टल mplads.gov.in के मुताबिक मिर्जापुर सांसद अनुप्रिया पटेल अपने कुल आवंटित 22.5 करोड़ रुपये में से 4.26 करोड़ रुपये खर्च नहीं कर सकीं. सांख्यिकी मंत्रालय के इस पोर्टल पर संसद को दोनों सदनों (लोकसभा व राज्यसभा) के सांसदों के सांसद निधि का पूरा ब्यौरा मौजूद है. मसलन किस सांसद को कितने धन आवंटित हुआ और यह किस मद में खर्च हुआ।
By Suresh Singh