मिर्जापुर

ऑनलाइन गेम की लत में 3 दोस्त हार गए लाखों, कर्ज चुकाने के लिए पेट्रोल पंप लूटा, फिर…

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में ऑनलाइन गेम की लत ने तीन दोस्तों को अपराध की दुनिया में धकेल दिया। लालगंज थाना क्षेत्र के ज्ञान गंगा पेट्रोल पंप पर 2 दिसंबर की सुबह करीब 4 बजे सेल्समैन और कैशियर को धमकाकर रुपये लूटने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। खुलासे में चौंकाने वाली बात सामने आई है।

मिर्जापुरDec 05, 2024 / 06:54 pm

Prateek Pandey

लूट के खुलासे की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

पेट्रोल पंप के अकाउंटेंट रोशन पटेल ने अपने दो दोस्तों विशाल बिंद और निलय सरकार के साथ मिलकर लूट की साजिश रची। तीनों दोस्त ऑनलाइन गेम में तकरीबन डेढ़ लाख रुपये के कर्ज में फंस गए थे। पैसे चुकाने के लिए रोशन ने अपने मालिक के पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाई और घटना को अंजाम दिया।  

कैसे बनाई प्लानिंग?

रोशन ने पहले तीनों पेट्रोल पंपों की रेकी की और अपने दोस्तों को पैसे होने की जानकारी दी। योजना के तहत विशाल ने पिस्टल और चाकू की व्यवस्था की, जबकि निलय ने बाइक का इंतजाम किया। पहले पेट्रोल पंप पर असफल प्रयास के बाद तीसरे पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें

बीफ बैन होने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क, CM असम की सोच गलत: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी

24 घंटे में हुई गिरफ्तारी

घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरे को पहले ही पकड़ लिया गया था। उनके पास से लूट के 2,23,580 रुपये नकद, दो अवैध हथियार, कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई।
आश्चर्य की बात ये रही कि तीनों आरोपियों ने लूटे गए पैसों में से 1.35 लाख रुपये फिर से ऑनलाइन गेम में लगा दिए थे। पुलिस ने बची हुई राशि बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है। विशाल बिंद के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।

संबंधित विषय:

Hindi News / Mirzapur / ऑनलाइन गेम की लत में 3 दोस्त हार गए लाखों, कर्ज चुकाने के लिए पेट्रोल पंप लूटा, फिर…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.