कैसे बनाई प्लानिंग?
रोशन ने पहले तीनों पेट्रोल पंपों की रेकी की और अपने दोस्तों को पैसे होने की जानकारी दी। योजना के तहत विशाल ने पिस्टल और चाकू की व्यवस्था की, जबकि निलय ने बाइक का इंतजाम किया। पहले पेट्रोल पंप पर असफल प्रयास के बाद तीसरे पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया। यह भी पढ़ें
बीफ बैन होने से नहीं पड़ेगा कोई फर्क, CM असम की सोच गलत: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी
24 घंटे में हुई गिरफ्तारी
घटना के बाद पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि तीसरे को पहले ही पकड़ लिया गया था। उनके पास से लूट के 2,23,580 रुपये नकद, दो अवैध हथियार, कारतूस और लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई। आश्चर्य की बात ये रही कि तीनों आरोपियों ने लूटे गए पैसों में से 1.35 लाख रुपये फिर से ऑनलाइन गेम में लगा दिए थे। पुलिस ने बची हुई राशि बरामद कर उन्हें जेल भेज दिया है। विशाल बिंद के खिलाफ पहले भी आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।