सरिया लूट गिरोह में यूटयूबर फरमानी नाज का पिता आरिफ और जीजा इरशाद शामिल बताए गए हैं। भाई के पकड़े जाने के बाद पिता और जीजा फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि करीब एक माह पहले टेहरकी गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी पर चौकीदार को बंधक बनाकर सरिया लूट की घटना केा अंजाम दिया गया था। बदमाश चौकीदार का मोबाइल लूटकर अपने साथ ले गए थे। सरधना पुलिस ने जांच के बाद ही लूट के आरोपी पुलिस की गिरफ्तर में आ सके। रात सूचना मिली कि सरिया लूट गिरोह के सदस्य खिर्वा जलालपुर में वारदात के इरादे से जा रहे हैं। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी करके कंकरखेड़ा निवासी अनुज, मोनू, शाकिर, इरशाद, शाहरुख, टेहरकी गांव सरधना निवासी फिरोज और मोहम्मदपुर लोहड्डा निवासी अरमान को गिरफ्तार किया।
यह भी पढ़ें