यह भी पढ़ें- दो बच्चियों संग गंगनहर मेंकूदी महिला और उनको बचाने गए युवक के शव पांच दिन बाद मिले, परिवार में कोहराम दरअसल, यह घटना शुक्रवार देर रात की है। मोदीपुरम फ्लाइओवर के पास चौकी प्रभारी विकास चौहान फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी रुड़की की तरफ से क्रेटा में सवार दो युवक आए। दरोगा ने उनकी गाड़ी रोकी। नशे में धुत युवकों ने बताया कि शहर के अंदर जाना है। पुलिस ने रात में घूमने की वजह पूछी तभी एक ने लाइसेंसी पिस्टल से दरोगा विकास चौहान पर फायरिंग शुरू कर दी। दरोगा ने नीचे बैठकर अपनी जान बचाई। फायर करने के बाद कार सवार बैरियर हटाकर शहर की तरफ भाग निकले। बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मियों ने वायरलेस सेट पर घटना का मैसेज फ्लैश कर दिया।
एसपी सिटी और सीओ दौराला, सीओ ब्रह्मपुरी और सीओ कोतवाली तत्काल क्रेटा को पकड़ने के लिए लगाए गए। कार बेगमपुल होते हुए बेगमबाग पहुंच गई। तभी एसओ देहलीगेट रवेंद्र अहलावत की टीम ने कार का पीछा कर बेगमबाग से कार सवार अर्पित को पकड़ लिया। जबकि पुलिस को चकमा देकर अंसल टाउन में रहने वाला नितिन कार लेकर फरार हो गया। पुलिस ने अर्पित के कब्जे से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली है। हालांकि अर्पित का कहना है कि गोली नितिन की पिस्टल से चली है। पुलिस नितिन की तलाश कर रही है।
इस संबंध में एसपी सिटी डाॅ. एएन सिंह ने बताया कि रात में चेकिंग के दौरान दो युवकों ने एक दारोगा पर फायर किया था। एक युवक को पकड़ लिया गया है। उसका मेडिकल कराया गया है। दूसरे की तलाश में रात में ही दबिश दी गई। जल्द ही दूसरे आरोपियों को भी पकड़ लिया जाएगा। लाइसेंस निरस्त की संस्तुति के लिए प्रशासन के पास भेजा जाएगा।