यह भी पढ़ेंः सिंचाई मंत्री ने नदियों आैर नहरों के भ्रष्टाचार में अखिलेश सरकार पर निशाना साधा, कही ये बड़ी बातें, देखें वीडियो मैसेज करके बच्चा पार्क पर बुलाया बताते चलें कि लालकुर्ती के नेतानगर का निवासी सूरज गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी करता है। सूरज के अनुसार आज उसकी मंगेतर के फुफेरे भाई ने उसे व्हाट्सअप पर मैसेज करके बच्चा पार्क पर मिलने के लिए बुलाया था। इसके बाद जब सूरज वहां पहुंचा तो गुलावठी निवासी पंकज शर्मा ने सूरज को देखते ही उस पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। यह नजारा देख रहे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी जानकारी पास में माजूद पुलिसकर्मियों को दी, जिस पर वे मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से आरोपी को चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। शहर के व्यस्तम चौराहे पर हुई चाकूबाजी की इस घटना के बाद मौके पर सीओ कोतवाली, सीओ सिविल लाइन और तीन थानों की फोर्स भी पहुंच गई।
यह भी पढ़ेंः छेड़छाड़ से आहत किशोरी की मौत के बाद सांप्रदायिक तनाव, चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया पुलिस बल, देखें वीडियो आरोपी को भीड़ ने घेरा उधर, भीड़ ने हिरासत में लिए गए आरोपी को पुलिस जीप से खींचने का प्रयास किया तो पुलिस आनन-फानन में आरोपी को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। घायल सूरज को अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपी पंकज से पूछताछ की गई। पंकज ने बताया कि वह एलआईसी एजेंट है और सूरज की मंगेतर को एकतरफा प्यार करता है। युवती का रिश्ता सूरज से तय होने के बाद उसने पंकज को रास्ते से हटाने की ठान ली। उधर, इस मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। वहीं घायल की हालत भी गंभीर बनी है।