पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव कुली मानपुर का रहने वाला अंकित पुत्र राकेश बाइक से किसी काम से सिसौली जा रहा था। बताया जाता है कि अंकित जैसे ही कायस्थबड्डा पंचगांव के पास पहुंचा। इसी दौरान बाइक सवार युवकों ने गोली मार दी। गनीमत थी कि गोली अंकित के पेट को रगडती हुई निकल गई। गोली किसने मारी इसका अभी तक पता नहीं चल सका है।
घायल अंकित ने परिजनों को फोन करके बताया कि उसका एक्सीडेंट हुआ है। परिजन मौके पर पहुंचे तो गोली लगने का पता चला। गोली अंकित की पेट में कमर साइड से मारी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक को मेडिकल में भर्ती कराया गया है और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें