मेरठ

फोन आने पर घर पर थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर निकल गया किशोर, कुछ देर बाद गांव में ही मिला शव

ग्रामीणों ने किया हंगामा, हत्यारों को पकड़ने की मांग
 

मेरठNov 30, 2018 / 11:54 am

sanjay sharma

फोन आने पर घर पर थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर निकल गया किशोर, कुछ देर बाद गांव में ही मिला शव

मेरठ। मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने इंटर में पढ़ रहे किशोर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसको मौत के घाट उतार दिया। छात्र की सनसनीखेज हत्या के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। घटना गुरूवार देर रात थाना परतापुर क्षेत्र के घाट गांव की है। छात्र का नाम निकेत है और वह कक्षा 12 वीं में पढ़ार्इ कर रहा था। छात्र को एक गोली सिर में और तीन गोली कमर में लगी है। घटना से पहले उसके एक दोस्त की कॉल उसके मोबाइल फोन पर आई थी, जिसके बाद वह घर से निकल गया था। इसके बाद गोलियां से छलनी उसका शव गांव के ही दूसरे हिस्से में पड़ा मिला। घटनास्थल से ही कुछ दूरी पर पुलिस को 32 बोर के करीब एक दर्जन खोखे पड़े मिले हैं।
यह भी पढ़ेंः डा. अंबेडकर के फोटो वाली टीशर्ट पहनकर बाजार गया युवक तो उसका कर दिया ये हाल, दलित समाज ने किया यह एेलान

रात साढ़े बारह बजे अाया था फोन

परतापुर थाना अंतर्गत गांव घाट का रहने वाला निकेत (15) पुत्र सुंदर गुर्जर कक्षा 12 का छात्र है। परिजनों के मुताबिक गुरूवार की देर रात करीब साढ़े बारह बजे उसके किसी दोस्त का फोन आया। जिसके बाद वह घर से निकल गया। परिजनों ने पूछा तो बोला कि अभी थोड़ी देर में आ रहा हूं। इसके बाद उसका दोस्त निकेत के घर पहुंचा और बोला कि निकेत का फोन बंद आ रहा है। उसके साथ उसको कहीं जाना था। परिजनों ने बताया कि निकेत तो घर में नहीं है।
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव के इस खास सिपाही के भतीजे को मेरठ में मारी गोली तो मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

सिर आैर कमर में मारी गोलियां

इसके बाद परिजनों और आसपास के ग्रामीणों ने गांव में तलाश की तो उसका शव गांव में ही दूसरे मोहल्ले में खून से लथपथ पड़ा मिला। जिसमें एक गोली उसके सिर में और तीन गोली उसकी कमर में मारी गई थी। बेटे का शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। हत्या की सूचना पुलिस को दी। जिस पर मौके पर एसपी सिटी रणविजय सिंह, सीओ ब्रह्मपुरी हरिमोहन सिंह और इंस्पेक्टर परतापुर नीरज मलिक घटनास्थल पर पहुंचे।
यह भी पढ़ेंः बिजलीघर के गार्ड को गन प्वाइंट पर लेकर लाखों का डाका, योगी की पुलिस ने इसमें भी कर दिया खेल

ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा

परतापुर पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टामार्टम भेजने का प्रयास किया तो ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी हत्यारोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। ग्रामीणों ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग शुरू कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने। अधिकारियों के काफी समझाने पर ही ग्रामीणों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जाने दिया। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया कि अभी छात्र की हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। कई बिदुओं पर जांच चल रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Hindi News / Meerut / फोन आने पर घर पर थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर निकल गया किशोर, कुछ देर बाद गांव में ही मिला शव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.