यह भी पढ़ें- नशे में धुत युवक ने किया हंगामा, पुलिसकर्मियों ने रोका तो बोला- यहां से चले जाओ वर्ना विकास दुबे बन जाऊंगा दरअसल, यह मामला लिसाड़ी गेट के लक्खीपुरा का है। जहां पर युवती-युवती के निकाल को लेकर चल रही पंचायत में जैसे ही पंचों ने निकाह का फरमान सुनाया तो युवक घर छोड़कर ही फरार हो गया। घटना के बाद हड़कंप मच गया। युवती की ओर से थाने में तहरीर दी गई है। लक्खीपुरा निवासी युवती ने बताया कि मोहल्ले के ही रहने वाले युवक से उसका 3 साल से प्रेम प्रसंग है। पिछले काफी समय से दोनों पक्ष निकाह की बात कर रहे थे, लेकिन किसी न किसी बात पर विवाद हो रहा था।
इसी मामले को सुलझाने के लिए लक्खीपुरा में रविवार को एक पंचायत हुई। बिरादरी के लोगों ने दोनों पक्षों को राजी करते हुए निकाह के लिए तारीख तय कर दी। जैसे ही पंचायत में निकाह का फरमान सुनाया, उसके थोड़ी देर बाद ही युवक घर से फरार हो गया। युवती की ओर से इस मामले में युवक समेत उसके दो साथियों के खिलाफ तहरीर लिसाड़ी गेट थाने में दी है। एसओ लिसाडी गेट प्रशांत कपिल ने बताया कि युवक के खिलाफ तहरीर आई है। जांच कर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।